वीरेंद्र कुमार, नालंदा। बिहारशरीफ का ऐतिहासिक और प्राकृतिक धरोहर स्थल हिरण्य पर्वत अब आधुनिक पर्यटन स्थल के रूप में नई पहचान हासिल करेगा। पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री सह स्थानीय विधायक डॉ. सुनील कुमार ने 2.64 करोड़ की लागत से बनने वाली ईको टूरिज्म एवं पार्क विकास योजनाओं का शिलान्यास किया।

युवाओं के लिए रोज़गार के अवसर बढ़ेंगे

मंत्री डॉ सुनील कुमार ने कहा कि हिरण्य पर्वत की सांस्कृतिक, धार्मिक और पारंपरिक गरिमा को बनाए रखते हुए इसे पर्यटन के लिए एक आदर्श स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है। इससे क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था को नई दिशा मिलेगी और स्थानीय युवाओं के लिए रोज़गार के अवसर बढ़ेंगे।

एक नई ऊंचाई प्रदान करेगी

परियोजना के तहत हिरण्य पर्वत से शिव मंदिर तक नई सीढ़ी का निर्माण, ओपन जिम, संगीतयुक्त फाउंटेन, कैफेटेरिया, अत्याधुनिक बाथरूम और कैंटीन जैसी सुविधाएं विकसित की जाएंगी। यह पहल नालंदा जिले को पर्यटन के मानचित्र पर एक नई ऊंचाई प्रदान करेगी।

सौंदर्यीकरण एवं विकास कार्य भी शीघ्र

मौके पर मंत्री ने शिव मंदिर में पूजा-अर्चना कर क्षेत्र की समृद्धि की कामना की और वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया। उन्होंने कहा कि केवल हिरण्य पर्वत ही नहीं, बल्कि सूर्य मंदिर (सोहसराय) और बाबा मणिराम अखाड़ा (आशा नगर) जैसे धार्मिक स्थलों के सौंदर्यीकरण एवं विकास कार्य भी शीघ्र शुरू किए जाएंगे।

नागरिकों की समस्याएं भी सुनीं

मंत्री ने उपस्थित नागरिकों की समस्याएं भी सुनीं और भरोसा दिलाया कि क्षेत्र की प्रत्येक समस्या का समाधान उनकी प्राथमिकता में है। उन्होंने कहा की जनता की सेवा और उनके विश्वास की रक्षा करना मेरे जनप्रतिनिधित्व का मूल धर्म है।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें