राजनादगांव. देश और प्रदेश में सरकार नारी सशक्तिकरण के लिए तमाम योजनाएं चला रही है और दावे कर रही है परंतु जमीनी हकीकत कुछ और ही दिखाई दे रही है. हद तो तब हो जाती है जब प्रताड़ना का आरोप पूर्व विधायक रह चुके जनप्रतिनिधि पर लगे और लगाने वाला कोई और नहीं बल्कि उनकी स्वयं की पत्नी हो.

पूरा मामला राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के पूर्व भाजपा विधायक रामजी भारती से जुड़ा है, जहां आज उनकी पत्नी संगीता भारती ने डोंगरगढ़ प्रेस क्लब के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की और पूर्व विधायक रामजी भारती के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाए. पीड़िता पत्नी ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि पूर्व विधायक का किसी दूसरी महिला के साथ अवैध संबंध है, जिसके चलते उनके द्वारा शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता रहा है.

कोर्ट में चल रहा पारिवारिक मामला
पीड़िता ने बताया कि उनका राजनांदगांव में एक मकान है, जिसे फर्जी रूप से बिक्री करने का प्रयास करने का आरोप भी पीड़िता ने अपने पति पूर्व विधायक पर लगाया है. उन्होंने बताया कि उनके नाम से एलआईसी था, जिसे पूर्व विधायक रामजी भारती ने फर्जी रूप से आहरित कर लिया है. आपको बता दें कि पारिवारिक मामला कोर्ट में है. वहीं संपत्ति से जुड़े मामले में पीड़िता ने मीडिया के माध्यम से शासन-प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है.