रायपुर। 2 नवंबर का दिन इतिहास में कई मायनों में यादगार है. इस दिन विश्व और भारत- दोनों ही स्तरों पर कई महत्वपूर्ण घटनाएं दर्ज हुईं. अमेरिका में दो नए राज्यों का गठन हुआ, ब्रिटेन ने बैलफोर घोषणा जारी की जिसने मध्य-पूर्व की राजनीति को प्रभावित किया, वहीं भारत में इस दिन कई महान संत, समाज सुधारक और कलाकारों का जन्म हुआ. आइए जानते हैं 2 नवंबर की प्रमुख ऐतिहासिक घटनाएं…


विश्व इतिहास में 2 नवंबर की प्रमुख घटनाएं
1889 – नॉर्थ डकोटा और साउथ डकोटा बने अमेरिकी राज्य
इस दिन नॉर्थ डकोटा और साउथ डकोटा को संयुक्त राज्य अमेरिका के 39वें और 40वें राज्य के रूप में स्वीकार किया गया. इस घटना ने अमेरिका के भू-राजनीतिक नक्शे में बड़ा बदलाव लाया.
1917 – ब्रिटेन की बैलफोर घोषणा
ब्रिटिश विदेश मंत्री आर्थर बैलफोर ने 2 नवंबर 1917 को एक घोषणा पत्र जारी किया, जिसमें फिलिस्तीन में यहूदी लोगों के लिए “राष्ट्रीय गृह” की स्थापना का समर्थन किया गया. इस घोषणा ने आगे चलकर इजराइल राष्ट्र की नींव रखी.
1976 – जिमी कार्टर बने अमेरिका के 39वें राष्ट्रपति
2 नवंबर 1976 को जिमी कार्टर ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत दर्ज की. वे मानवाधिकार और वैश्विक शांति के समर्थक माने जाते हैं. उनके कार्यकाल के बाद उन्हें नोबेल शांति पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया.
All Souls Day
2 नवंबर को ईसाई धर्म में ‘ऑल सोल्स डे’ के रूप में मनाया जाता है. इस दिन लोग अपने दिवंगत प्रियजनों को याद करते हैं, उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं और कब्रों पर दीप जलाते हैं.
भारत से जुड़ी प्रमुख ऐतिहासिक घटनाएं
1534 – गुरु राम दास जी का जन्म
सिख धर्म के चौथे गुरु गुरु राम दास जी का जन्म 2 नवंबर 1534 को हुआ था. उन्होंने अमृतसर शहर (तत्कालीन रामदासपुर) की स्थापना की थी, जो आज सिख धर्म का सबसे पवित्र स्थल है.
1833 – महेंद्रलाल सरकार का जन्म
प्रसिद्ध समाज सुधारक, चिकित्सक और वैज्ञानिक डॉ. महेंद्रलाल सरकार का जन्म 2 नवंबर 1833 को हुआ. उन्होंने इंडियन एसोसिएशन फॉर द कल्टीवेशन ऑफ साइंस (IACS) की स्थापना में अहम भूमिका निभाई, जो भारत का सबसे पुराना वैज्ञानिक शोध संस्थान है.
1834 – भारतीय मजदूरों का मॉरीशस पहुंचना
2 नवंबर 1834 को एटलस नामक जहाज भारतीय गिरमिटिया मजदूरों को लेकर मॉरीशस पहुंचा. इस घटना की याद में हर साल मॉरीशस में ‘अप्रवासी दिवस’ मनाया जाता है. यह दिन भारत और मॉरीशस के ऐतिहासिक रिश्तों की याद दिलाता है.
1877 – आगा खान III का जन्म
अखिल भारतीय मुस्लिम लीग के संस्थापक और पहले स्थायी अध्यक्ष सर सुल्तान मोहम्मद शाह (आगा खान III) का जन्म भी 2 नवंबर 1877 को हुआ था. उन्होंने शिक्षा और सामाजिक सुधार के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया.
कला, खेल और राजनीति से जुड़े भारतीय हस्तियों का जन्मदिन
- शाहरुख खान (1965) – हिंदी सिनेमा के ‘बादशाह’, भारत के सबसे लोकप्रिय फिल्म सितारों में से एक.
- अनु मलिक (1960) – बॉलीवुड के प्रसिद्ध संगीतकार और गायक.
- सोहराब मोदी (1897) – भारतीय सिनेमा के अग्रणी अभिनेता, निर्देशक और निर्माता.
- योगेश्वर दत्त (1982) – ओलंपिक कांस्य पदक विजेता फ्रीस्टाइल पहलवान.
- अरुण शौरी (1941) – भारतीय अर्थशास्त्री, लेखक, पत्रकार और पूर्व केंद्रीय मंत्री.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

