रायपुर. आज मकर संक्रांति है. मकर संक्रांति का पुण्यकाल सुबह 7 बजकर 24 मिनट से शुरू हो चुका है. यह मुहूर्त सूर्यास्त तक बना रहेगा. ऐसे में इस बीच स्नान से लेकर पूजा-पाठ तक का निपटा ले काम और आज दान करना न भूलें. कहा जाता है कि इसका विशेष महत्व है. इससे बरकत होती है.

मकर संक्रांति पर तिल के दान का खास महत्व होता है. इस दिन ब्राह्माणों को तिल से बनी चीजों का दान करना सबसे अधिक पुण्यकारी माना जाता है.

ये वीडियो देखे और जाने आज क्या-क्या दान करना है शुभ

आपके राज्य में किस नाम से मनाया जाता है मकर संक्रांति

  • छत्तीसगढ़, झारखंड, बिहार, बंगाल में मकर संक्रांति के नाम से प्रसिद्ध है यह त्योहार.
  • हरियाणा, पंजाब व दिल्ली के कुछ स्थानों में लोहड़ी,
  • उत्तराखंड में उत्तरायणी,
  • गुजरात में उत्तरायण,
  • केरल में पोंगल,
  • गढ़वाल में खिचड़ी संक्रांति