Lalluram Desk : साल के 10वें महीने का 15वां दिन बहुत सी घटनाओं के साथ इतिहास में दर्ज किया गया है. इनमें सबसे महत्वपूर्ण भारत के 11वें राष्ट्रपति अब्दुल कलाम का जन्म है. कहानीकार सूर्यकान्त त्रिपाठी निराला का निधन हुआ था. वहीं त्रिपुरा राज्य को भारत में सम्मिलित हुआ था. (15 अक्टूबर का इतिहास)

1542-मुग़ल शासक अकबर का जन्म हुआ था.
1595-मध्यकालीन भारत का एक विद्वान साहित्यकार और फ़ारसी का प्रसिद्ध कवि फ़ैज़ी का निधन हुआ था.
1686-मुग़ल शासक औरंगजेब ने बीजापुर के साथ शांति समझौते पर हस्ताक्षर किया था.
1806-प्रास और फ्रांस की सेनाओं के मध्य लड़ाई आरंभ हुई. इससे एक दिन पहले नेपोलियन ने छह दिवसीय युद्ध में प्रॉस की सेना को पराजित किया था.
1815-नेपोलियन बोनापार्ट हार के बाद निर्वासित जीवन व्यतीत करने सेंट हेलेना द्वीप पहुंचे थे.
1894-अलफ्रेड ड्राइफ़स पर पेरिस में मुक़द्दमा आरंभ हुआ. वह यहूदी मूल का फ्रांसीसी अफ़सर था जिस पर चलाया जाने वाला मुक़द्दमा 19वीं शताब्दी में फ्रांस की बहुचर्चित घटना बन गयी थी.
1917-प्रथम विश्व युद्ध के दौरान नीदरलैंड की प्रसिद्ध नृत्यांगना माता हारी को जर्मनी के लिए जासूसी करने के आरोप में फ्रांसीसी सैनिकों ने गोली मारी थी.
1918 : शिरडी के साईं बाबा ने शरीर त्यागा.
1920-प्रसिद्ध उपन्यास द गॉडफादर के रचयिता मारियो ग्येनल्यूगी पूजो का जन्म हुआ था.
1922-प्रसिद्ध संगीतकार शंकर जयकिशन का जन्म हुआ था.
1931-भारत के 11वें राष्ट्रपति अब्दुल कलाम का जन्म हुआ था.
1932-टाटा कंपनी ने टाटा सन्स लिमिटेड नामक देश की पहली एयरलाइन की शुरुआत की थी. यह बाद में चलकर एयर इंडिया बन गया.
1949-त्रिपुरा राज्य को भारत में सम्मिलित किया गया था.
1952-प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ और छत्तीसगढ़ के दूसरे मुख्यमंत्री रमन सिंह का जन्म हुआ था.
1957-भारतीय निर्देशक मीरा नायर का जन्म हुआ था.
1961-एक कवि, उपन्यासकार, निबन्धकार और कहानीकार सूर्यकान्त त्रिपाठी निराला का निधन हुआ था.
1964-सोवियत संघ के नेता निकिता खुर्श्चेव की सेवानिवृति ने पूरे विश्व को चौंका दिया था.
1975-पद्म भूषण से सम्मानित प्रसिद्ध चित्रकार एवं मूर्तिकार देवी प्रसाद राय चौधरी का निधन हुआ था.
1978-सोवियत संघ ने पूर्वी कजाखस्तान क्षेत्र में परमाणु परीक्षण किया था.
1988-उज्ज्वला पाटिल पूरी दुनिया की समुद्री यात्रा करने वाली एशिया की प्रथम महिला बनी थी.
1990-सोवियत संघ के राष्ट्रपति मिखाइल गोर्बाचेव को नोबेल शांति पुरस्कार दिया गया था.
1996-फिजी व्यापक परीक्षण प्रतिबंध संधि की पुष्टि करने वाला प्रथम देश बना था.
1997-अरुंधति राय को उनके उपन्यास ‘द गॉड आफ़ स्माल थिंग्स’ के लिए ब्रिटेन के सबसे प्रतिष्ठित बुकर पुरस्कार के लिए चुना गया था.
1998-गरीबी उन्मूलन के लिए भारत की फ़ातिमा बी को संयुक्त राष्ट्र पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.
1999-चीन ने 12 हज़ार किलोमीटर तक मार करने वाले ‘डी.एफ़.-41 आईसीबीएम’ नामक प्रक्षेपास्त्र का सफल परीक्षण किया, जनरल जोसेफ़ रॉलस्टन नाटो को सर्वोच्च वाइस कमांडर नियुक्त किया गया था.
1999-भारत के स्वतंत्रता संग्राम में क्रान्तिकारियों की प्रमुख सहयोगी दुर्गा भाभी का निधन हुआ था.
2007-अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार अमेरिका के तीन अर्थशास्त्रियों- लियोनिड हरविक्ज, इरिक मस्किन और रोजर मायरसन को प्रदान किया गया था.
2008-रिजर्व बैंक ने सीआरआर में एक फ़ीसदी की कटौती की घोषणा की थी.
अरविन्द अदिग को उनकी पुस्तक ‘द हाइट टाइगर’ के लिए वर्ष 2008 का बुकर पुरस्कार प्रदान किया गया था.
2012-ब्रिटिश लेखिका हिलेरी मेंटल को उनके उपन्यास “ब्रिंग अप द बडीज़” के लिए मैन बुकर पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें