शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक बार फिर हिट एंड रन का मामला सामने आया है. शराब के नशे में धुत रईसजादे ने अपनी फॉर्च्यूनर कार करीब आधा दर्जन लोगों पर गाड़ी चढ़ा दी. जिस कारण सभी लोग जख्मी हो गए हैं. घटना करीब रात 12 बजे की बताई जा रही है.

हादसे में घायल युवती

हादसे में घायल लोगों का कहना है कि फॉर्च्यूनर कार काफी तेज रफ्तार में थी, जो लोगों को टक्कर मार रही थी. हादसे में घायल युवती का कहना है कि भोपाल के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के लाला शादी हाल फुटपाथ के पास जब वो जा रही थी, तभी तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी. जिससे पैर में चोट आई है.

9 लाख का मैरिज सर्टिफिकेट! एक साल चक्कर काटने के बाद कैनेडियन बहू को मिला मैरिज सर्टिफिकेट, तो खुशी से झूम उठी 

दूसरे घायल युवक का कहना है कि वो सीधे रास्ते से जा रहा था, तभी रॉन्ग साइट से आ रही तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार ने उसे टक्कर मारी दी. हादसे में घायल सभी को मामूली चोटें आई हैं. मामले की जानकारी जब पुलिस को लगी, तो ऐशबाग पुलिस ने गाड़ी का पीछा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस का कहना है कि आरोपी जब गाड़ी चला रहा था, उस वक्त काफी नशे में था. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस के पास अब तक तीन फरियादी पहुंच चुके हैं. जिन पर रईसजादे ने फॉर्च्यूनर कार चढ़ा दी. बताया ये भी जा रहा है कि आरोपी ने लालघाटी से बाग दिलकुशा तक आधा दर्जन लोगों को टक्कर मारी. जिसमें से सिर्फ तीन थाने पहुंचे हैं.