Hit and Run Law Protest. देशभर के ड्राइवर हिट एंड रन लॉ में सख्ती के खिलाफ सड़क पर उत्तर आए हैं. वहीं यूपी के मैनपुरी में भी चालकों ने इस कानून के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. आज पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हो गई. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों के ऊपर आंस गैस छोड़ दी और फायरिंग भी की गई. इससे कई प्रदर्शनकारी घायल हो गए हैं.
मैनपुरी के करहल में आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे में हिट एंड रन को लेकर बनाए गए नए कानून के खिलाफ चालकों की हड़ताल हिंसक हो गई. यहां हड़ताली चालकों और पुलिस के बीच कहासुनी के बाद मामला बिगड़ गया. इसी दौरान चालकों की तरफ से पथराव शुरू हुआ तो पुलिस ने लाठीचार्ज किया. इसके बाद भी मामला नहीं संभला को पुलिस ने पहले आंसू गैस के गोले छोड़े. इसके बाद हवा में फायरिंग भी की. पथराव और लाठीचार्ज में कुछ पुलिस वालों और कई चालकों के घायल होने की भी खबर है.
इसे भी पढ़ें – नए कानून के खिलाफ ड्राइवरों की हड़ताल जारी, TUCI ने किया समर्थन, कहा- हम संघर्षरत चालकों के साथ…
मैनपुरी जिले में केन्द्र सरकार के नए कानून के विरोध में ट्रांसपोर्टर की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रही. इस बीच ट्रक ड्राइवरों ने सड़क जाम करने का प्रयास किया. पुलिस ने जाम खुलवाया तो मामला उग्र हो गया. आक्रोशित ट्रक ड्राइवरों की भीड़ ने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया. इस दौरान पुलिस ने स्थित को काबू में करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे. स्थिति अनियंत्रित होते देख हवाई फायरिंग की गई.
इसे भी पढ़ें – UP में थमे पहिए : व्हीकल एक्ट में सख्ती से भड़के ड्राइवर, सड़कों पर भारी वाहनों का चक्का जाम, ट्रांसपोर्टिंग ठप
बता दें कि केंद्र की मोदी सरकार ने रोड रेज या हिट एंड रन (रोड एक्सीडेंट) करके भागने वालों के खिलाफ कानून में बड़े बदलाव किए हैं. नए कानून के तहत, अगर कोई रोड एक्सीडेंट करके भाग जाता है और घायल को सड़क पर ही छोड़ देता है तो उसे 10 साल की सजा होगी और 7 लाख रुपए तक का जुर्माना किए जाने का प्रावधान है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक