दिल्ली. कश्मीर में सक्रिय आतंकी संगठनों पर सरकार और सेना के करारे हमले के बाद इनकी कमर टूट गई है. आतंकी संगठनों के ज्यादातर टाप कमांडरों के मारे जाने के बाद घाटी में उनकी पकड़ कमजोर हो गई है. ऐसे में आतंकी संगठनों ने धमकी का सहारा लेकर घाटी के लोगों को आतंकित करने की योजना बनाई है.
राज्यपाल एनएन वोहरा ने जम्मू-कश्मीर में पंचायत चुनाव कराने को लेकर जम्मू कश्मीर पंचायती राज अध्यादेश, 2017 को अपनी मंजूरी दे दी है. अब राज्य में पंचायत चुनाव इसी साल कराए जाएंगे. राजनीतिक दलों ने इस बारे में अपनी अपनी तैयारियां शुरु कर दी हैं. राज्य के लोगों में इन चुनावों को लेकर बेहद उत्साह है. लोगों पर अपनी धमकियों का कोई असर होता न देख आतंकी संगठनों ने अब नये तरीके से घाटी के लोगों को आतंकित करने का प्लान बनाया है.
आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन ने अब पंचायत चुनावों को प्रभावित करने की रणनीति बनाई है. इन दिनों घाटी में एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडरों की तरफ से धमकी दी गई है कि जो भी लोग कश्मीर में पंचायत चुनाव लड़ेंगे उनको बख्शा नहीं जाएगा. पंचायत चुनाव लड़ने वालों की आंखों में एसिड डाल दिया जाएगा. हिजबुल कमांडरों ने चेतावनी देते हुए कहा कि हमने पहले भी सबक सिखाने के लिए हत्याएं की हैं और हम आगे भी ऐसा करने से नहीं चूकेंगे.
गौरतलब है कि 2011 में हुए पंचायत चुनावों में कश्मीर में जमकर वोटिंग हुई थी. इस बार भी घाटी के लोगों के उत्साह को देखकर लगता है कि वे आने वाले पंचायत चुनावों में भी जमकर वोटिंग करने का मन बना चुके हैं. लोगों के इसी उत्साह से बौखलाए आतंकी संगठनों ने अब लोगों की आंख में एसिड डालकर उन्हें अंधा करने की चेतावनी जारी की है. उधर इस वीडियो के सामने आने के बाद राज्य के पुलिस प्रशासन ने मामले की छानबीन शुरु कर दी है.