दिल्ली. सुरक्षा बल द्वारा कश्मीर घाटी में आतंकियों के खिलाफ चलाये जा रहे ‘ऑपरेशन ऑलआउट’ में बड़ी कामयाबी मिली है. इस आॅपरेशन के दौरान 4 खूंखार आतंकियों को मार गिराया गया है. जिसमें हिज्बुल आतंकी सद्दाम पाडर भी शामिल है. सद्दाम की मौत के साथ ही बुरहान वानी गैंग का खात्मा हो गया है. मारे गए आतंकियों में प्रोफेसर से आतंकी बना शख्स भी शामिल है.
दक्षिणी कश्मीर के शोपियां जिले के बड़ीगाम क्षेत्र में हुए इस एनकाउंटर में एक नागरिक की मौत की भी खबर है. शुरुआत में इस एनकाउंटर में 2 सुरक्षाकर्मी घायल भी हो गए. घायलों में एक जवान सेना का है और एक पुलिस का.
मारे गए आतंकियों में सद्दाम के साथ-साथ डॉक्टर मुहम्मद रफी भट्ट, बिलाल मौलवी और आदिल मलिक भी शामिल है. रफी भट्ट कश्मीर यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर रहे हैं, और उन्हें बुलाने के लिए सुरक्षा बलों ने उनके परिजनों को घटनास्थल पर बुलाया गया ताकि उन्हें सामने लाया जा सके. लेकिन मुठभेड़ में चारों आतंकियों के मारे जाने की खबर है.सद्दाम पाडर हिज्बुल का शीर्ष आतंकी कमांडर था और वह बुरहान ब्रिगेड में शामिल एकमात्र जीवित हिज्बुल कमांडर था.