नई दिल्ली। अबूझमाड़ के हापाटोला में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों के 29 नक्सलियों को मार गिराए जाने को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बड़ी सफलता करार दिया है. इसके साथ ही उन्होंने भविष्य में भी इस तरह की कवायद जारी रहने की बात कहते हुए कहा कि बहुत ही कम समय में मोदी जी के नेतृत्व में हम देश से नक्सलवाद को जड़ से उखाड़ फेंकेंगे. इसे भी पढ़ें : पूर्व मुख्यमंत्री के नक्सलियों के फर्जी एनकाउंटर वाले बयान को डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने बताया दुर्भाग्यजनक…

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “कल छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली. मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद से ही भाजपा सरकार ने नक्सलवाद और आतंकवाद के खिलाफ लगातार अभियान चलाया है. छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनने के बाद उस अभियान को और गति मिली.”

इसे भी पढ़ें : पूर्व मुख्यमंत्री बघेल के बाद अब पीसीसी चीफ दीपक बैज ने 29 नक्सलियों के मारे जाने के दावे पर जताया संदेह, कहा- सच में नक्सली हैं!, कहीं निर्दोष ग्रामीण तो नहीं…

अमित शाह ने कहा, “हमने 2014 से कैंप लगाने शुरू किए. 2019 के बाद कम से कम 250 कैंप लगाए गए हैं. सरकार बनने के बाद करीब 3 महीने की अवधि में छत्तीसगढ़ में 80 से ज्यादा नक्सली मारे गए हैं, 125 से ज्यादा गिरफ्तार हुए हैं, और 150 से ज्यादा नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. मुझे पूरा विश्वास है कि यह भविष्य में भी जारी रहेगा और बहुत ही कम समय में मोदी जी के नेतृत्व में हम देश से नक्सलवाद को जड़ से उखाड़ फेंकेंगे.”