लखनऊ. KGMU ने एक बुजुर्ग महिला की HMPV वायरस रिपोर्ट जारी की है. जिसमें पहले सैंपल में पॉजिटिव आने के बाद दूसरे सैंपल में रिपोर्ट निगेटिव आई है. महिला की पूरी रिकवरी हो चुकी है. वह अब वायरस से मुक्त हो चुकी हैं. हालांकि, उनका डायलिसिस जारी है. KGMU ने स्पष्ट किया कि इस रोग को लेकर अब डर की कोई आवश्यकता नहीं है. यह खबर बुजुर्गों के लिए राहत की बात है.

बता दें कि गुरुवार को ही उत्तर प्रदेश में HMPV वायरस (Human Metapneumovirus) का पहला केस सामने आया था. राजधानी लखनऊ में 60 साल की महिला पोजिटिव पाई गई थी. महिला को KGMU में भर्ती कराया गया था. मामले की पुष्टि होने के बाद बुधवार को ही महिला को भर्ती करा दिया गया था. जानकारी के मुताबिक महिला बुखार से पीड़ित थी. उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें बलरामपुर अस्पताल रेफर किया था. वहीं महिला के ब्लड सैंपल एक निजी अस्पताल में भेजे जांच के लिए भेजे गए थे. जो कि निगेटिव आई है.

इसे भी पढ़ें : UP Weather : उत्तर प्रदेश में हाड़ कंपा देने वाली ठंड, कई जिलों में कोहरे का अलर्ट, जानें आज कैसे रहेगा मौसम

एचएमपीवी वायरस के लक्षण

  • इस वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित बच्चे-बुजुर्ग हो सकते हैं.
  • इसमें सांस और फेफड़ों की नली में इन्फेक्शन हो जाता है, जिस वजह से खांसी होती है और सांस लेने में दिक्कत होती है.
  • इसके अलावा गले में खराश, सिरदर्द, खांसी, बुखार, ठंड लगना और थकान भी रहती है.

इन बातों का रखा जाए ध्यान

  • अच्छा हो किसी भी संक्रमित शख्स से दूर रहा जाए या मास्क का उपयोग किया जाए.
  • अपने हाथों को नियमित रूप से साबुन से धोएं. छींकते या खांसते समय अपना मुंह ढकें.
  •  दूसरों से दूर कोहनी की आड़ लेकर खांसें.
  • सबसे अहम बात छींकने या खांसने के बाद अपने हाथों को सैनिटाइज जरूर करें.