राजनांदगांव। Hockey India Championship in CG : छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में पहली हॉकी इंडिया सब जूनियर पुरुष और महिला वेस्ट जोन चैंपियनशिप 2023 का आयोजन किया जा रहा है. इस प्रतियोगिता में मेजबान छत्तीसगढ़ समेत देश के 14 राज्यों की टीमें भाग ले रही है. हॉकी इंडिया और छत्तीसगढ़ हॉकी संघ के तत्वाधान में आयोजित इस टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करने वालें खिलाड़ीयों का इंडियन टीम में चयन किया जाएगा.
बता दें कि इस प्रतियोगिता का आयोजन शहर के अंतरराष्ट्रीय एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में किया जा रहा है. गुरुवार को टूर्नामेंट के चौथे दिन छत्तीसगढ़ के अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी मृणाल चौबे ने बताया कि सब जूनियर पुरुष और महिला वेस्ट जोन चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, राजस्थान, गोवा, मालद्वीव, गुजरात, दादर और नागर हवेली, दमन दीव समेत देश के 14 अलग-अलग राज्यों से आई महिला और पुरुष खिलाड़ियों की टीमें अपना जौहर दिखा रही हैं.
अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का टीम इंडिया में होगा चयन
गौरतलब है कि इस प्रतियोगिता में बाकायदा हॉकी इंडिया ने दो सलेक्टर भेजे है जो इस प्रतियोगिता में नजर जमाए हुए है. प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का सलेक्शन इंडियन हॉकी टीम के लिए किया जाएगा.
Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें