स्पोर्ट्स डेस्क. मौजूदा क्रिकेट विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2023) का सबसे बड़ा मुकाबला 14 अक्टूबर को अहमदाबाद (Narendra Modi Stadium, Ahmedabad) में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच खेला जाएगा. इस मैच से पहले प्रशंसकों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. भारत-पाकिस्तान मैच से पहले एक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन होने वाला है. इसमें बॉलीवुड के मशहूर गायक अरिजीत सिंह (Arijit Singh) प्रस्तुति देते हुए नजर आएंगे. अरिजीत के अलावा बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), रजनीकांत (Rajinikanth) और सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को भी इस कार्यक्रम में बुलाया गया है. Read more – Shehnaaz Gill की बिगड़ी हालत, अचानक अस्पताल में हुई भर्ती …

बता दें कि, वनडे विश्व कप के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने कोई उद्घाटन समारोह नहीं रखा था. इसे लेकर सोशल मीडिया पर बीसीसीआई को काफी ट्रोल किया गया था. क्रिकेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट शुरू होने से पहले सभी देशों के कप्तान ने एक साथ बैठकर सिर्फ पत्रकारों से बातचीत की थी. रिपोर्ट्स की माने तो विश्व कप में यह पहला मौका होगा जब टूर्नामेंट के बीच में ऐसे आयोजन किए जा रहे हैं. पाकिस्तान ने विश्व कप आगाज शानदार तरीके से किया है. उन्होंने अपने पहले दोनों मुकाबलों में जीत दर्ज की है. वहीं, भारतीय टीम ने अपने शुरुआती मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराया. Read More – एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन की तबियत हुई खराब, पेट में इंफेक्शन के कारण अस्पताल में हुई भर्ती …

गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के होने वाले महामुकाबले के लिए करीब 11,000 स्टाफ तैनात रहेंगे. इस मैच के सभी टिकट बिक चुके हैं. मैच के दौरान 7,000 से ज्यादा पुलिसकर्मी और लगभग 4,000 होमगार्ड जवान तैनात होंगे. अहमदाबाद पुलिस के अनुसार किसी भी आपात स्थिति में पुलिस के पास प्लान-बी भी तैयार है. सोशल मीडिया पर भी निगरानी रखी जा रही है, ताकि किसी भी तरह की झूठी खबर या अफवाह मैच को लेकर न फैलाई जा सके. भारत-पाकिस्तान मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है. यह दुनिया का सबसे महंगा क्रिकेट स्टेडियम भी है. इसमें एक लाख 30 हजार से अधिक दर्शकों के बैठने की व्यवस्था है.