हल्द्वानी. खेल मंत्री रेखा आर्य ने बुधवार को गौलापार स्टेडियम में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया. बीते दिनों आपदा के चलते स्टेडियम का जो हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ था, उसकी मरम्मत का काम चल रहा है. जहां उन्होंने अधिकारियों को यह काम तेज गति से पूरा करने के निर्देश दिए.

इसके अलावा बन रहे एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम का निरीक्षण किया. जल्द ही यह स्टेडियम हॉकी खिलाड़ियों के लिए पूरी तरह तैयार हो जाएगा. साथ ही मंत्री ने फुटबॉल स्टेडियम, ताइक्वांडो और मल्टीपरपज हॉल जैसी खेल सुविधाओं का भी निरीक्षण किया.
इसे भी पढ़ें : राहत और बचाव कार्यों में आएगी तेजी, वन विभाग को मिली 23 नई गाड़ियां, सीएम धामी बोले- वन अपराधों को नियंत्रित करने में मिलेगी मदद
निरीक्षण के दौरान मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि आने वाले दिनों में नेशनल चैंपियनशिप और एशियाई चैंपियनशिप जैसी प्रतियोगिताओं के लिए गौलापार स्टेडियम को तैयार स्थिति में रखें. साथ ही मैंने अधिकारियों को आगामी 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर प्रदेश की स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के शिलान्यास की तैयारी पूरी करने का लक्ष्य दिया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें