पंजाब का होला मोहल्ला त्योहार सिखों के पवित्र स्थल तख्त श्री केसरगढ़ साहिब, आनंदपुर में मनाया जाता है। तीन दिनों तक चलने वाले इस त्योहार को मनाने की शुरुआत सिख समुदाय के दसवें गुरु, गुरु गोबिंद सिंह जी ने 17वीं शताब्दी में की थी। इस मौके पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान द्वारा समूह संगत को ट्वीट करके बधाई दी.

इस त्योहार का उद्देश्य एकता, बंधुत्व, वीरता और पारस्परिक प्रेम फैलाना है। इसलिए सिख समुदाय के लिए यह त्योहार धार्मिक दृष्टि से काफी महत्व रखता है और दुनियाभर में सिख समुदाय द्वारा इस त्योहार को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। श्री आनंदपुर साहिब में मनाया जाने वाला होला मोहल्ला अंतिम चरण में है।

होला मोहल्ला

मुख्यमंत्री मान ने दी समूह संगत को ट्वीट करके बधाई

खालसाई जाहो-जलाल का प्रतीक होला महल्ला आज श्री आनंदपुर साहिब में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस मौके पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान द्वारा समूह संगत को ट्वीट करके बधाई दी.

मुख्यमंत्री ने लिखा है कि “खालसाई जाहो-जलाल के प्रतीक होला महल्ला की सभी संगतों को लाख-लाख बधाई। दश्म पातशाह श्री गुरु गोबिंद सिंह जी द्वारा खालसे को युद्ध-विद्या में निपुण करने के लिए होला मोहल्ला की रवायत आरंभ की गई, जिसने सिखा अंदर जज्बे और जोश भरा।”