
कानपुर. उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां प्रेम में नाकाम हुए प्रेमी युगल ने ट्रेन से कटकर जान दे दी. दोनों हाथ हाथ पकड़कर रेलवे लाइन पहुंचे और फिर एक साथ ट्रेन के आगे कूद गए. इस घटना के बाद से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. वहीं सूचना पर आनन-फानन मौके पर पुलिस पहुंची. पुलिस ने दोनों के शवों को बरामद कर लिया.
दरअसल, पूरा मामला मंगलपुर थाना क्षेत्र के झींझक का है. जहां झींझक के सम्राट अशोक नगर का रहने वाला अंकित यादव 12वीं का छात्र था. जबकि मोहनी पाल 11वीं की छात्रा थी. दोनों का लंबे समय से प्रेम संबंध था. इसकी भनक जब परिजनों को लगी तो विरोध किया.
परिजनों के विरोध के बाद दोनों साथ जीने-मरने की ठानी और मंगलवार दोपहर दोनों बड़ा गांव पहुंचें. जहां हाथ पकड़कर रेलवे लाइन पर गए और ट्रेन से कटकर जान दे दी.
इसे भी पढ़ें- अखिलेश यादव ने BJP को अपनी भाषा बदलने की दी नसीहत, कहा- मंहगी बिजली कर एक और झटका…
घटना को लेकर पुलिस का कहना है काफी देर तक पुलिस जुटी रही तो एक राहगीर ने किशोर को पहचाना. इसके बाद परिवार को बताया गया. किशोरी की भी शिनाख्त हुई.
पुलिस को बताया कि दोनों कब घर से निकल आए इसका पता नहीं चला. पुलिस की माने तो दोनों ने प्रेम प्रसंग के चलते जान दी है. सूचना पर दोनों की शिनाख्त के बाद पुलिस ने स्वजनों को घटना की सूचना दी. हादसे की जानकारी पर मौके पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक