फाल्गुन का सबसे बड़ा त्योहार होली आज है. प्यार और स्नेह का पर्व Holi 2021 हर्षोउल्लास के साथ पूरे देश में मनाई जाती है.

Holi 2021 के दिन दिन लोग एक दूसरे रंग-गुलाल लगाकर शुभकामनाएं देते हैं. लेकिन इन दिनों मार्केट में मौजूद केमिकल रंग स्कील और बालों के लिए हार्मफूल है. यही कारण है कि आज हम आपको एक्सपर्ट्स के बताएं कुछ टिप्स बता रहे है, जिससे आप अपने बाल और स्कीन को सेफ रख सकते है.

ये है टिप्स

  • होली खेलने से पहले शरीर का जो हिस्सा खुला हो उस पर कोल्ड क्रीम या फिर तेल लगा लें. ऑयली स्किन पर रंग जम नहीं पाएगा और बाद में नहाते वक्त आसानी से छूट जाएगा.
  • अगर होली के दिन आप धूप में निकलने वाले हैं तो टैनिंग से बचने के लिए वाटरप्रूफ सनस्क्रीम लगा सकते हैं. होली खेलने के दौरान पानी पीना बहुत आवश्यक है. पर्याप्त मात्रा में पानी पीने त्वचा में नमी बनी रहती है. स्किन ड्राई भी हो सकती है.
  • होली खेलते वक्त शरीर का तो ख्याल हम रख लेते हैं, लेकिन होंठ और कान को भूल जाते हैं. होठों और कानों पर लिप बाम या वैसलीन लगा लेंगे तो दोनों सुरक्षित रहेंगे और कोई नुकसान नहीं होगा.
  • स्किन में खुजली-जलन- अगर होली खेलते वक्त शरीर के किसी हिस्से में खुलजी या जलन हो रही है तो तुरंत उस जगह ठंडा पानी डालें. अगर फिर भी जलन बंद नहीं हो रही तो किसी स्किन स्पेशलिस्ट से जरूर मिलें.
  • बहुत से लोग चेहरे के साथ-साथ बालों में भी रंग और गुलाल भर देते हैं. होली खेलने से पहले बालों में अच्छी तरह से तेल लगाएं ताकि बालों की जड़ों को नुकसान पहुंचाने वाले कैमिकल से इन्हें बचाया जा सके.

देखे ये पूरा Video और जाने कई और टिप्स