Holi 2024 : रंगों का त्योहार आपको खुशियों से सराबोर करने वाला है. होली 25 मार्च को मनाई जाएगी. सारे गिले शिकवे भूलकर लोग प्यार और मोहब्बत के त्योहार का आनंद उठाते हैं. होली में लोग एक दूसरे को रंग लगाते हैं. ये रंग सूखे और गीले दोनों होते हैं. ये रंग जीवन में एक नई ऊर्जा भरते हैं, लेकिन यह रंग कहीं आपकी कार पर पड़ जाए, तो आपके रंग में भंग डाल सकती है. आपको यह चिंता सता सकती है कि ये रंग कहीं कार के रंग को बेरंग ना कर दें. ऐसे में यह सुनिश्चित करने के लिए कि आपकी कार बिलकुल चमचमाती रहे. यहां हम आपको कुछ आसान टिप्स बता रहे हैं, ताकि इस होली आप रंगों में खुद को भूल जाएं और इस टेंशन को भी भूल जाएं कि आपकी कार रंगों से खराब न हो जाए.

कवर्ड पार्किंग

होली के दिन हर जगह पानी और रंग होता है. ऐसे में अगर आज के दिन भी आपने अपनी कार को बाहर खुले में छोड़ा है तो आपकी कार रंगों में नहा सकती है. इसलिए हमेशा अपनी कार को किसी कपड़े या कवर से ढक कर रखें वहीं कार को ऐसी जगह खड़ी रखें जहां क्राउड ज्यादा न हो.

कार वैक्स या पॉलिश का प्रयोग करें

अगर आपको लगता है कि नहीं बिना कार के आपका काम नहीं चलेगा और आपको कार से कहीं न कहीं आना-जाना पड़ेगा. ऐसी स्थिति में आप कार की ऊपरी सतह को रंग के दाग धब्बों को बचने के लिए वैक्स या पॉलिश का सहारा ले सकते हैं, लेकिन ध्यान रहे इसे करने से पहले कार को धो लें, ताकि वैक्स या पॉलिश अच्छे तरीके से की जा सके.

केबिन को प्लास्टिक कवर से बचाएं

कार के इंटीरियर को होली के रंगों से बचने के लिए कार की सीट्स, स्टीयरिंग व्हील, डोरनोब्स कंट्रोल्स हेडरेस्ट्स, बैकरेस्ट्स पर प्लास्टिक कवर का प्रयोग कर सकते हैं. अगर प्लास्टिक कवर्स नहीं हैं, तब आप घर में मौजूद पुराने कपड़े, बेडशीट्स या पर्दे का प्रयोग कर कार के इंटीरियर को गंदा होने से बचा सकते हैं.

कार विंडोज को रखें बंद

कार को सही जगह पार्क कर दिया है, लेकिन विडोंज खुले छोड़ दिए हैं तो ये गलती भारी पड़ सकती है. इसलिए आपको ध्यान रखना है कि कार की खिड़कियां खुली न हुई हों. यहां बताई गई इन बातों का अगर ख्याल रखा जाता है तो होली के दौरान आपकी रंगों से काफी हद तक सुरक्षित रहेगी.

इंश्योरेंस चेक कर लें

एक बार अपनी कार के इंश्योरेंस को चेक कर लें, अगर खत्म हो गया हो तो इंश्योरेंस करवा लें या ऑनलाइन खुद कर लें, क्योंकि त्योहार के समय किसी भी तरह की किसी नुकसानदायक स्थिति बन सकती है, जिससे आपका नुकसान हो सकता है.