कुंदन कुमार/पटना। होली इस साल 4 मार्च को मनाई जाएगी, लेकिन पर्व से काफी पहले ही घर लौटने वालों की भीड़ ट्रेनों में देखने को मिल रही है। दिल्ली, मुंबई और अन्य महानगरों से पटना आने वाली ट्रेनों में दो महीने पहले ही सीटें फुल हो चुकी हैं। 3 मार्च तक की लगभग सभी प्रमुख ट्रेनों में कन्फर्म टिकट मिलना मुश्किल हो गया है।
वेटिंग लिस्ट 30 के पार
रेलवे के अनुसार दिल्ली और मुंबई से पटना आने वाली करीब 15 प्रमुख ट्रेनों में वेटिंग टिकट जारी किया जा रहा है। कई ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट 30 के आंकड़े को पार कर चुकी है। यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ने से कन्फर्म टिकट मिलने की संभावना कम होती जा रही है।
इन ट्रेनों में मिल रहा वेटिंग टिकट
जिन ट्रेनों में वेटिंग टिकट मिल रहा है, उनमें ब्रह्मपुत्र मेल, फरक्का एक्सप्रेस, दिल्ली अमृत भारत, मगध एक्सप्रेस, पूर्वा एक्सप्रेस, संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस, गरीब रथ, तेजस राजधानी, विक्रमशिला एक्सप्रेस, श्रमजीवी एक्सप्रेस, सीमांचल एक्सप्रेस, नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस, महानंदा एक्सप्रेस और मुंबई एलटीटी–डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस शामिल हैं।
विकल्प के तौर पर चलेंगी स्पेशल बसें
ट्रेन में टिकट नहीं मिलने की स्थिति में यात्रियों के लिए परिवहन विभाग ने वैकल्पिक व्यवस्था की है। 15 फरवरी से 149 स्पेशल बसों का परिचालन शुरू किया जाएगा। इनमें 75 एसी डीलक्स और 74 नॉन-एसी डीलक्स बसें शामिल होंगी।
कई जिलों से भी शुरू होंगी बस सेवाएं
जहानाबाद, मोतिहारी, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, गया, सासाराम, कैमूर, नरकटियागंज, शेखपुरा, नालंदा, आरा, बक्सर, औरंगाबाद, सीवान, किशनगंज और अररिया जैसे जिलों से भी अन्य राज्यों के लिए बसों का संचालन किया जाएगा, ताकि प्रवासी बिहारी आसानी से होली पर घर पहुंच सकें।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


