रायपुर. रेलवे प्रशासन होली के अवसर पर दुर्ग-भोपाल के मध्य गाड़ियों में यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए होली स्पेशल गाड़ी दुर्ग-भोपाल-दुर्ग के मध्य एक फेरे के लिये चलाई जा रही है. यह गाड़ी भोपाल से 8 मार्च को 02161 नम्बर के साथ तथा दुर्ग से 9 मार्च को 02162 नम्बर के साथ चलेगी. यह स्पेशल ट्रेन 2 जनरेटर कार एवं 17 एसी-3 सहित कुल 19 कोचों के साथ चलेगी.

गाड़ी की विस्तृत समय-सारणी इस प्रकार है-