CG Holi Special: पुरूषोत्तम पात्र. देशभर में रंगों का त्योहार होली (Holi) बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. लोग अलग-अलग रीती रिवाज के साथ होली मनाते हैं. होली के एक दिन पहले होलिका दहन की जाती है. होलिका दहन को भी लोग अलग-अलग तरीके से मनाते है. छत्तीसगढ़ के गरियाबंद (Gariaband) जिले में होलिका का एक अद्भुत दृश्य देखने को मिला. यहां के लोग होलिका दहन (Holika Dahan) के बाद जलते अंगारे पर नंगे पांव चलते है. और किसी को भी कोई हानि नहीं होती है.
दरअसल, गरियाबंद जिले के गोहरापदर गांव में होलिका का जश्न था. लोगों ने ढोल-नगाड़े के साथ होलिका दहन किया. वहीं होली जलने के बाद उसके दहकते अंगारे पर लोग नंगे पांव चलने लगे. ये जानकर आपको हैरानी होगी लेकिन ये यहां का रिवाज है. मान्यता है कि दहन के बाद बने अंगारे से चलने पर शारिरीक कष्ट दूर होती है. पिछले 70 वर्षों से यह रिवाज चले आ रहा है. पीढ़ी दर पीढ़ी मानी जा रही इस परंपरा को नई पीढ़ी भी सहर्ष स्वीकार करती है.
देखें Video
सुखी होली
बदलते परिवेश को देखते हुए सुखी होली खेलने की अब अपील हो रही है. लेकिन गरियाबंद के सिनापाली में पिछले 33 वर्ष से सुखी होली खेलने की परंपरा है. इतना ही नहीं गांव में 7 दिन पहले से मांस मदिरा पर भी निषेध होता है. होलिका दहन के तीन दिन पहले से यंहा दूर दूर से आये कीर्तन मंडली मादर की थाप पर हरे कृष्ण हरे राम नाम जाप अनवरत करते है. गांव में इसी भक्तिमय माहौल में फिर महिला पुरुष एक साथ मिलकर केवल गुलाल से होली खेलते हैं. इन तीन दिनों में विशाल भंडारे में एक साथ सभी भोजन भी करते है. इस होली की चर्चा दूर दूर तक है ऐसे में सैकड़ो की संख्या में दूर दराज से भी लोग होली खेलने जुटते है.
ये भी पढ़ें-
- Jio Coin: रिलायंस ने रखा क्रिप्टो वर्ल्ड में कदम, पॉलीगॉन के साथ की साझेदारी…
- ‘PM मोदी की गारंटी मतलब पूरी होने की गारंटी’, बीजेपी सांसद ने किया बड़ा दावा, कहा- हम दिल्ली की सभी मुस्लिम सीटें भी जीत लें तो…
- Rajasthan News: प्रयागराज महाकुंभ में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किया स्नान, त्रिवेणी संगम पर पूजा
- सड़क पर मौत का सफरः डम्फर और ट्रक के बीच जोरदार भिड़ंत, जिंदा जलकर 3 लोगों की मौत, जानिए कब और कैसे घटी खौफनाक घटना
- Donald Trump के मेहमान बने मुकेश और नीता अंबानी, शपथग्रहण से पहले आयोजित डिनर में हुए शामिल, देखें अंदर की तस्वीरें-Mukesh Ambani-Nita Ambani
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक