
शब्बीर अहमद, भोपाल। तेलंगाना सरकार के रमजान में 1 घंटे पहले छुट्टी के फैसले का कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में जब संविधान की सरकार होती थी, तब इस तरह का फैसला लागू था। उन्होंने बिना नाम लिए भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि नफरत वाली सरकार इन बातों का ख्याल नहीं रखती। मसूद ने कहा कि प्रदेश में हमारी सरकार बनेगी तो हम हर समाज का ध्यान रखेंगे।
READ MORE: भोपाल में कांग्रेस की बैठक से पहले दिल्ली में मंथन: नवनियुक्त प्रदेश प्रभारी ने जीतू पटवारी-उमंग सिंघार को बुलाया, दोनों नेताओं के साथ होगी चर्चा
मध्यप्रदेश उलेमा बोर्ड के अध्यक्ष का सामने आया बयान
तेलंगाना सरकार के फैसले के बाद मध्यप्रदेश उलेमा बोर्ड के अध्यक्ष काजी अनस अली का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि दीपावली, होली, ईद,रमजान हिंदुस्तान के त्यौहार हैं। तेलंगाना सरकार का फैसला स्वागत योग्य है, हम किसी की इबादत में शामिल नहीं हो सकते तो लेकिन उसका सपोर्ट करें। देश की तमाम सरकारों को इस तरह का फैसला लेना चाहिए। मुस्लिम समाज की खुशी के लिए मध्य प्रदेश सरकार को भी इस पर विचार करना चाहिए।
READ MORE: पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह की बढ़ सकती हैं मुश्किलें! सौरभ शर्मा के मामले में कांग्रेस लोकायुक्त में दर्ज कराएगी शिकायत
तेलंगाना सरकार का क्या है फैसला ?
तेलंगाना सरकार ने सभी मुस्लिम कर्मचारियों को रमजान के पाक महीने के लिए बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने 2 मार्च से 31 मार्च तक रमजान के दौरान नमाज अदा करने के लिए मुस्लिम कर्मचारियों को शाम 4 बजे अपना ऑफिस छोड़ने की इजाजत दी है। मुख्य सचिव शांति कुमारी ने एक आदेश जारी कर मुस्लिम कर्मचारियों को रमजान के महीने में एक घंटा पहले ऑफिस छोड़ने की अनुमति दी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें