Stock Market Holiday: अयोध्या में श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के चलते आज शेयर बाजार में छुट्टी है. इक्विटी मार्केट के साथ NCDEX और MCX भी बंद रहेंगे. साथ ही सोमवार को फॉरेक्स, करेंसी मार्केट पूरे दिन बंद रहेंगे. बता दें कि पिछले हफ्ते शनिवार को शेयर बाजार में सामान्य कारोबारी दिनों की तरह लाइव ट्रेडिंग हुई. 20 जनवरी को सेंसेक्स 259 अंक गिरकर 71,423 पर बंद हुआ था. इक्विटी मार्केट में अब मंगलवार को कारोबार होगा.

बता दें कि, आज रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का भव्य आयोजन होने वाला है. इसको लेकर अयोध्या पूरी तरह तैयार है. राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा (Ram Mandir Pran Pratishtha) का कार्यक्रम 22 जनवरी को दोपहर 12 बजकर बजकर 29 मिनट 8 सेकंड से लेकर 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकंड तक किया जाएगा. निवेशक शेयर मार्केट में मंगलवार 23 जनवरी को ट्रेडिंग कर सकेंगे. आज के स्पेशल हॉलिडे के बाद शेयर बाजार में जनवरी में एक और छुट्टी होगी. गणतंत्र दिवस के अवसर पर शेयर बाजार में 26 जनवरी को छुट्टी रहेगी. उसके बाद मार्च में 8 तारीख को पब्लिक हॉलिडे है. महाशिवरात्रि के अवसर पर बाजार में छुट्टी रहेगी.

यहा होगा राम मंदिर में आयोजित प्राण प्रतिष्ठा का LIVE प्रसारण

राम मंदिर में आयोजित प्राण प्रतिष्ठा का भव्य आयोजन का सीधा प्रसारण डीडी न्यूज़ (DD News) पर देखा जा सकता है. साथ ही अन्य कई नेशनल चैनल पर भी घर बैठे देखा जा सकता है. साथ ही ऑनलाइन डीडी न्यूज के यूट्यूब चैनल पर भी इसका लाइव टेलिकास्ट देख सकते हैं. डीडी न्यूज ने अयोध्या में विभिन्न जगहों पर 40 कैमरे लगाए हैं. जिससे राम मंदिर मंदिर प्राण प्रतिष्ठा ( Ramlala) का लाइव टेलीकास्ट दिखाया जाएगा. समारोह का प्रसारण अत्याधुनिक 4K तकनीक में किया जाएगा.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.

https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus