Holidays in August month 2024 : अगस्‍त का महीना एक के बाद एक त्‍योहारों से सजा हुआ है.इस महीने में स्वतंत्रता दिवस, रक्षाबंधन से लेकर जनमाष्टमी जैसे त्योहार हैं. इस मौके पर पूरे देश में सार्वजनिक अवकाश होगा. महीने का आरंभ जहां सावन शिवरात्रि से होगा तो अंत वत्‍स द्वादशी के साथ होगा. चातुर्मास के सबसे प्रमुख त्‍योहार इस साल अगस्‍त के महीने में ही पड़ रहे हैं. हरियाली तीज, रक्षाबंधन और जन्‍माष्‍टमी जैसे प्रमुख त्‍योहार इसी महीने में पड़ रहे हैं.

इस महीने में जहां एक तरफ शिव-पार्वती की पूजा के कई पर्व हैं तो उनके पुत्र गणेशजी की चतुर्थी भी मनाएगी. भगवान शिव के गण माने जाने वाले नाग देवता की पूजा से जुड़ा नागपंचमी भी इस महीने में हैं तो भगवान कृष्‍ण का जन्‍मोत्‍सव जन्‍माष्‍टमी का पर्व भी इसी महीने में मनाया जाएगा. 

अगस्त  के व्रत त्योहार (Holidays in August month 2024)

1 अगस्त, गुरुवार :- गुरु प्रदोष व्रत या सावन का पहला प्रदोष व्रत

2 अगस्त, शुक्रवार :- सावन शिवरात्रि

4 अगस्त, रविवार :- सावन अमावस्या या हरियाली अमावस्या

5 अगस्त, सोमवार :- सावन का तीसरा सोमवार व्रत

6 अगस्त, मंगलवार :- सावन का तीसरा मंगला गौरी व्रत

7 अगस्त, बुधवार :- हरियाली तीज, स्वर्ण गौरी व्रत

8 अगस्त, गुरुवार :- विनायक चतुर्थी

9 अगस्त, शुक्रवार :- नाग पंचमी

10 अगस्त, शनिवार :- कल्कि जयंती

11 अगस्त, रविवार :- तुलसीदास जयंती

12 अगस्त, सोमवार :- सावन का चौथा सावन सोमवार व्रत,

13 अगस्त, मंगलवार :- सावन का चौथा मंगला गौरी व्रत, सावन दुर्गाष्टमी

16 अगस्त, शुक्रवार :- सावन पुत्रदा एकादशी, वरलक्ष्मी व्रत, सिंह संक्रांति

17 अगस्त, शनिवार :- शनि प्रदोष व्रत, सावन का दूसरा प्रदोष व्रत

19 अगस्त, सोमवार :- सावन पूर्णिमा, रक्षाबंधन,

22 अगस्त 2024, गुरुवार :- कजरी तीज

26 अगस्त 2024, सोमवार

29 अगस्त 2024, गुरुवार :- अजा एकादशी

31 अगस्त 2024, शनिवार :- प्रदोष व्रत

इस महीने मिलेगी 12 छुट्टियां

इस महीने लोगों के लिए छुट्टी ही छुट्टी है. 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस है, 19 अगस्त को रक्षाबंधन और 26 अगस्त को जन्माष्टमी का त्योहार है. इस मौके पर सार्वजनिक अवकाश होता है. इस महीने कुल पांच शनिवार हो रहे हैं. जबकि चार रविवार हैं. ऐसे में कर्मचारियों को 12 दिन की छुट्टी मिल रही है.