Holidays in September: हर महीना कई छुट्टियाँ लेकर आता है. वैसे तो दफ्तरों और बैंकों में हर हफ्ते छुट्टियां रहती हैं, लेकिन इनके अलावा त्यौहारों या किसी अन्य कारण से भी छुट्टियां रहती हैं. इसी तरह सितंबर में दूसरे और चौथे शनिवार और रविवार समेत 16 दिन बैंक बंद रहेंगे.

बता दें कि, राज्यों की तारीखों और उनके त्यौहारों को लेकर छुट्टियों के दिन अलग-अलग हो सकते हैं. हालांकि, हम यहां उन लोगों के लिए अच्छी खबर लेकर आए हैं, जिन्हें लंबे सप्ताहांत की जरूरत है. इसके साथ ही उन लोगों को भी ध्यान देना चाहिए जिनके पास बैंकों का काम है.

दरअसल, इस महीने आपको कई लंबी वीकेंड छुट्टियां मिलने वाली हैं. कहने का मतलब यह है कि, जैसे शनिवार और रविवार को बैंक हमेशा बंद रहते हैं, अब अगर किसी कारणवश गुरुवार और शुक्रवार भी बंद रहते हैं तो यह बड़ी छुट्टी है, है ना?

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के दिशानिर्देशों के अनुसार, विशेष राज्य के आधार पर कुछ क्षेत्रीय छुट्टियों के साथ सभी सार्वजनिक छुट्टियों पर बैंक बंद रहेंगे. क्षेत्रीय छुट्टियां संबंधित राज्य सरकारों द्वारा तय की जाती हैं.

सितंबर महीने में बैंकों की 16 छुट्टियां हैं. पहली छुट्टी बुधवार, 06 सितंबर को जन्माष्टमी से शुरू होगी और गुरुवार, 28 सितंबर को ईद-ए-मिलाद जैसी अन्य छुट्टियां शुरू होंगी. इसके साथ ही यहां यह भी बता दें कि हर राज्य में सभी त्यौहारों पर छुट्टी रहेगी, यह स्पष्ट नहीं किया जा सकता है या तारीखों में बदलाव भी हो सकता है.

लंबी छुट्टियां सप्ताहांत कब हैं

6 सितंबर से 10 सितंबर तक बैंक बंद रहेंगे. 6 और 7 तारीख को जन्माष्टमी के कारण अलग-अलग राज्यों में बैंकों की छुट्टी रहेगी.

फिर 8 सितंबर से शुरू होने वाले जी20 सम्मेलन के चलते दिल्ली के सभी बैंक बंद रहेंगे.

9 सितंबर को महीने का दूसरा शनिवार और फिर 10 सितंबर को रविवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे.

17 सितंबर से 20 सितंबर तक बैंक बंद रहेंगे. 17 सितंबर को रविवार है. गणेश चतुर्थी के त्यौहार के कारण 18, 19 और 20 सितंबर को लगातार 4 दिन कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे.

23 सितंबर को चौथे शनिवार और फिर 24 सितंबर को रविवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे.

27, 28 और 29 सितंबर को भी बैंक बंद रहेंगे. पैगंबर मोहम्मद के जन्मदिन के कारण विभिन्न राज्यों में बैंक बंद रह सकते हैं. ऐसे में आपको लंबा वीकेंड मिल सकता है.