14 जुलाई 2022 से सावन की शुरुआत हो रही है और सावन की शिवरात्रि 26 जुलाई 2022 को पड़ रही है. वैसे तो हर माह के कृष्‍ण पक्ष की चतुर्दशी को मासिक शिवरात्रि होती है लेकिन Sawan की मासिक शिवरात्रि का महत्व बहुत खास है. इस माह में पति की लंबी उम्र के लिए महिलाएं सावन के सोमवार का व्रत करती हैं. कहते हैं Sawan में जिसने सच्चे मन से भगवान भोलेनाथ की सेवा की उसके समस्त पाप खत्म हो जाते हैं.

मान्यता है कि Sawan की शिवरात्रि के दिन व्रत रख रुद्राभिषेक करने से वैवाहिक जीवन में खुशहाली और संतान सुख की प्राप्ती होती है. इस साल शिवरात्रि का शुभ मुहूर्त क्या है और सावन शिवरात्रि की पूजा में क्या सावधानियां रखनी चाहिए ये हम आपको बताने जा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें – राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे लंका छोड़ भागे मालदीव, भाई की भागने की कोशिश रही नाकाम…

सावन शिवरात्रि  2022 शुभ मुहूर्त

Sawan शिवरात्रि तिथि : 26 जुलाई 2022, मंगलवार

सावन कृष्ण पक्ष चतुर्दशी तिथि आरंभ : 26 जुलाई 2022, मंगलवार शाम (06:46)

Sawan कृष्ण पक्ष चतुर्दशी तिथि समाप्त : 27 जुलाई 2022, बुधवार रात (09:11)

सावन शिवरात्रि के दिन भोलेनाथ की पूजा अभिषेक करने के लिए शुभ मुहूर्त 26 जुलाई की शाम 07:24 बजे से रात 09:28 तक रहेगा.

इसे भी पढ़ें – Sushant Drugs Case : रिया चक्रवर्ती की फिर बढ़ी मुश्किलें, NCB ने ड्राफ्ट चार्जशीट में एक्टेस और उनके भाई पर लगाए ये गंभीर आरोप …

सावन शिवरात्रि व्रत में न करें ये काम

  • शिव जी की पूजा में तुलसी पत्र वर्जित माना जाता है. Sawan की मासिक शिवरात्रि पर ध्यान रहे की पूजा में भोग लगाते वक्स उसमें तुलसी का पत्ता न डालें. तुलसी को भगवान विष्‍णु ने पत्नी रूप में स्वीकार किया है. इसलिए भगवान भोलेनाथ को तुलसी नहीं चढ़ती है.
  • सावन शिवरात्रि व्रत रखने वाले इस दिन खट्‌टी चीजों का सेवन न करें. इससे व्रत का पूर्ण फल नहीं मिलता.
  • Sawan शिवरात्रि की पूजा में महादेव को केतकी का फूल, सिंदूर, हल्दी, कुमकुम अर्पित न करें. शिव पूजा में ये वस्तुएं निषेध हैं.
  • सावन में जलाभिषेक से भगवान शिव बहुत प्रसन्न होते हैं, लेकिन जल हमेशा ताबें के बर्तन में डालकर ही अर्पित करें. पूजा में शिव जी को दूध अर्पित करने के लिए पीतल के लोटे के इस्तेमाल करना चाहिए.