दिल्ली। दुनियाभर में कोरोना वायरस का कहर जारी है। इस खतरनाक वायरस से निपटने के लिए कई देशों ने अपने यहां लाॅकडाउन का ऐलान किया है। संयुक्त अरब अमीरात यानि यूएई भी उनमें से एक है। दुबई सरकार ने लॉकडाउन में शराबियों की सुविधा का इस कदर ख्याल रखा है कि शराबी गदगद हैं।

दरअसल दुबई में लॉकडाउन के चलते लोगों को घरों में रहने के निर्देश दिए गए हैं। दुबई शहर के राजस्व का बड़ा हिस्सा शराब की बिक्री से आता है। इसलिए वहां के प्रशासन ने लॉक डाउन के दौरान शराब की होम डिलीवरी शुरू करने का फैसला लिया। प्रशासन ने कहाकि लोगों को लॉकडाउन में शराब की जरूरत होती है। इसलिए हमने इसकी होम डिलीवरी को मंजूरी दी है। फिलहाल प्रशासन के फैसले से दुबई के शराबी बेहद खुश हैं।

सरकारी अमीरात्स एयरलाइन के नियंत्रण वाली कंपनी मैरीटाइम एंड मर्सेंटाइल इंटरनेशनल कंपनी और अफ्रीकन एंड ईस्टर्न ने साझेदारी कर एक वेबसाइट बनाई है जिसमें वे शराब और बीयर को घर तक पहुंचाने की पेशकश लोगों को कर रहे हैं। उनकी इस मुहिम से शहर के शराबी बेहद खुश होकर सरकार और प्रशासन को इस काम के लिए धन्यवाद दे रहे हैंं।