अजयारविंद नामदेव,शहडोल। मप्र के शहडोल जिले में खुलेआम शराब की होम डिलेवरी की जा रही थी. किराना समान की तरह बाइक से लोगों की डिमांड पर घर-घर देशी-विदेशी शराब पहुंचाई जा रही थी. जिसकी खबर लल्लूराम डॉट कॉम ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था. अब इस खबर का असर हुआ है. अब पुलिस विभाग ने जिले के कई थाना क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री करने वालों के घर छापेमार कार्रवाई की है.
पुलिस ने कई आरोपियों को पकड़ने के साथ ही उनके पास से भारी मात्रा में अवैध शराब भी जब्त किया है. जिले के धनपुरी सडीओपी ने बुढ़ार, अमलाई, अमलाई पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. वही इस पूरे मामले से खुद को अंजान बने आबकारी विभाग के अधिकारी अब कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं.
आदिवासी बाहुल्य शहडोल जिले के अलग-अलग हिस्से में कई शराब ठेकेदारों ने शराब का ठेका ले रखा है. सुबह होते ही नियम विरुद्ध तरीके से बाइक या अन्य वाहनों में शराब लोड़कर लोगों की डिमांड पर घर-घर शराब पहुंचा रहे थे. शराब की होम डिलीवरी की जा रही थी. जिला मुख्यालय समेत जिले के बुढ़ार, धनपुरी, अमलाई में शराब ठेकेदार द्वारा देशी शराब दुकान से नियमविरुद्ध अंग्रेजी शराब की बिक्री की जा रही थी.
पुलिस विभाग ने बड़े स्तर पर अवैध शराब कारोबारियों पर कार्रवाई करते हुए अवैध शराब जब्त किया है. जिले के धनपुरी सडीओपी ने बुढ़ार, अमलाई, अमलाई पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर कार्रवाई की है. वहीं शराब की होम डिलीवरी के मामले में आबकारी विभाग खुद को अनजान बताते हुए अब कार्रवाई करने की बात कह रहा है.
बुढार के रामलाल केवट की पत्नी के कब्जे से 6 लीटर कच्ची महुआ शराब, ओमप्रकाश के पास से 6 लीटर कच्ची महुआ शराब, जरवाही में रवि यादव निवासी 11 नग किंग फिशर वीयर, 19 नग माउंट एस वीयर, 2 नग एम.डी. 180 एम.एल., 2 नग गोवा 180 एम.एल. और 5 नग देशी प्लेन शराब, पकरिया में शिवम केवट 7 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त किया है.
धनपुरी में मो सलीम के कब्जे से 60 लीटर कच्ची महुआ शराब, मुकेश सिंह के कब्जे से 17 पाव अंग्रेजी गोवा और 18 पाव प्लेन देशी शराब, बंगवार कॉलोनी में दबिश देकर विजय गुप्ता के कब्जे से 20 पाव प्लेन शराब जब्त किया गया. जैतपुर में रसमोहनी में दबिश देकर शम्भू नामदेव के कब्जे से 11 बाटल बीयर और 22 पाव अंग्रेजी शराब. थाना कोतवाली में श्यामलाल सिंह मरावी और सुचित सिंह के कब्जे से 5 नग हटंर वीयर और 15 पाव देशी प्लेन शराब. थाना जयसिंहनगर के ग्राम झारा में लाला कोल के पास स्व 8 लीटर कच्ची महुआ शराब.
थाना सिंहपुर के भानपुर में सुधीर विश्वकर्मा के कब्जे से 6 लीटर कच्ची महुआ शराब. संतोष विश्वकर्मा के कब्जे से 6 लीटर कच्ची महुआ शराब. थाना अमलाई में मोहन केवट के कब्जे से 6 लीटर कच्ची महुआ शराब, टिकुरी टोला में मोहन केवट इमली टोला बुढार के कब्जे से 6 लीटर कच्ची महुआ शराब. थाना खैरहा के खन्नाध में दबिश देकर रूदला बैगा खन्नाध के कब्जे से 6 लीटर कच्ची महुआ शराब. नौगमा में दबिश देकर श्याम गोपाल बैगा के कब्जे से 6 लीटर कच्ची शराब जब्त की गई है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक