रिसाली। पहले रिसाली क्षेत्र उपेक्षित था। अब नहीं होगा। आने वाले पंद्रह दिनों में 40 वार्डों में लोगों की मांग को ध्यान में रखते हुए विकास की आधारशिला रखेंगे। यह बात गृहमंत्री व दुर्ग ग्रामीण के विधायक ताम्रध्वज साहू ने शुक्रवार को रिसाली नगर निगम के नवनियुक्त एल्डरमेनों के शपथ ग्रहण समारोह में कही।

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल रिसाली में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। अध्यक्षता कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने की। नवनियुक्त एल्डरमेनों को बधाई देते मंत्री ने कहा कि वे अवसर का लाभ उठाते हुए ईमानदारी से सेवा कार्य करें। साथ ही निगम प्रशासन को सुझाव देते हुए कहा कि कार्यालय पहुंचे नागरिकों के लिए वे हेल्प डेस्क बनाए। साथ ही ऐसे संसाधन का उपयोग करे कि आम नागरिकों के घर बैठे मालूम हो जाए कि उनके समस्या का निदान हो चुका हैं। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष तुलसी साहू, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव जितेन्द्र साहू व पूर्व पार्षद उपस्थित थे।

समारोह में नवनियुक्त एल्डरमेनों को शपथ कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने दिलाई। शपथ लेने वाले एल्डरमैन में डोमार देशमुख, संगीता सिंह, तरूण बंजारे, फकीर राम ठाकुर, विलास राव बोरकर, प्रेमचंद साहू व अनुप डे शामिल थे।

53.8 लाख का भूमिपूजन व लोकार्पण

गृहमंत्री ने गौठान परिसर में कुल 53.8 लाख के विकास कार्य का भूमिपूजन व लोकार्पण किया। इसमें रूआबांधा स्थित 3 लाख की लागत से बने पुलिस सहायता केन्द्र भवन, वार्ड 3 में मंगल भवन 5 लाख व 2 लाख का कोसरिया यादव समाज भवन शामिल हैं। इसी तरह 10 लाख की लागत से टंकी मरोदा कल्याणी शीतला समिति के पास भवन, 1 लाख से टंकी मरोदा में गौरा-गौरी चैक चबुतरा व गुंबद, 5 लाख से गोड़वाना समृद्वि समिति के पास भवन, 2.60 लाख से सीमंेटीकरण, शा. स्कूल में 5 लाख से सायकल स्टैण्ड व 3 लाख से शेड निर्माण, नेवई में 2 लाख व 5 लाख का सीमेंटीकरण और प्रगति नगर सड़क 15 ए का 10 लाख से बनाए जाने वाले सीमेंट सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन भी किया गया।

शहरी गौठान का लोकार्पण कर की गौ पूजा

रिसाली निगम क्षेत्र के नेवई में 2.3 एकड़ के विशाल क्षेत्र में बने गौठान का लोकार्पण गृहमंत्री ने किया। फीता काटकर शीलालेख का अनावरण किया। इस दौरान गौठान के चारागाह गोबर खरीदी केन्द्र व खाद बनाने के लिए तैयार टैंक का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने गौठान में गौ माता की पूजा अर्चना की।