Delhi New CM: दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? इस पर जल्द सस्पेंस खत्म होने वाला है. बीतें मंगलवार रात गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) और जेपी नड्डा (J. P. Nadda) की करीब तक बैठक चली. मीटिंग में दोनों नेताओं के बीच CM पद के दावेदारों को लेकर चर्चा हुई. दिल्ली में बीजेपी आलाकमान मध्यप्रदेश (MP), राजस्थान (Rajasthan) और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में अपनाया गया पुराना फार्मूला दोहरा सकती है. बैठक में शाह और नड्डा के बीच दिल्ली में सरकार गठन और मुख्यमंत्री के लिए संभावित नामों पर चर्चा की. हालांकि अंतिम फैसला 16 फरवरी को होने वाले विधायक दल की बैठक के बाद होगा, जिसके बाद मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान किया जाएगा.

तसलीमा नसरीन के ‘चुंबन’ पर गुस्से में मुस्लिम कट्टरपंथी… बांग्लादेश में की तोड़-फोड़, लेखिका ने शेयर किया वीडियो

दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आए चार दिन का समय बीत चुका है. अब तक बीजेपी की ओर से मुख्यमंत्री का नाम घोषित नहीं किया गया है. सीएम पद के दावेदारों की लिस्ट लंबी है. ऐसे में बीजेपी आलाकमान इन दावेदारों से उलट अपने पुराने फॉमूले में दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री के नाम के ऐलान कर सकती है.

‘मैं कहीं भागा नहीं हूं…,’ अमानतुल्लाह खान की कहानी में आया ट्विस्ट, कमिश्नर को चिट्टी भेजकर कहा मैं दिल्ली में हूं, पुलिस बोली- पेश हों विधायक

मंगलवार को गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की करीब एक घंटे तक बैठक चली. जानकारी के मुताबिक बैठक में मुख्यमंत्री के लिए संभावित नामों पर चर्चा तथा दिल्ली में सरकार गठन के फॉमूले पर चर्चा हुई, जिसमें यह फैसला लिया गया है कि 16 फरवरी के बाद बीजेपी के विधायक दलों की बैठक होगी और इसी के बाद मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान होगा.

रैगिंग की ‘नर्क वाली यातना’… नर्सिंग कॉलेज में फर्स्ट ईयर के छात्रों को नग्न खड़े करना, कम्पास से गहरे जख्म और वेटलिफ्टिंग डम्बल से क्रूरता, थर्ड ईयर के 5 छात्र गिरफ्तार

गृहमंत्री अमित शाह से बैठक से पहले जेपी नड्डा दिल्ली के कुछ विधायकों से भी मुलाकात की थी. नड्‌डा ने इन विधायकों से मुलाकात कर सीएम के नाम को लेकर उनका मन टटोला था.

‘थोड़ा एडजस्ट कर लीजिए…,’ भोपाल से बंगाल जा रहे नाट्यकर्मियों की प्रयागराज में छीन ली गई सीट, शिकायत की तो Indian Railway ने ऐसा जवाब दिया कि पकड़ लिया अपना सिर, पुलिस ने दर्ज की FIR

दिल्ली में महिला मुख्यमंत्री या पूर्वांचली पर बीजेपी खेल सकती है दांव?
नई दिल्ली सीट पर अरविंद केजरीवाल को हराने वाले परवेश वर्मा सीएम पद के दावेदारों में सबसे टॉप पर चल रहे हैं. इस लिस्ट में मोहन सिंह बिष्ट का नाम भी लिया जा रहा है. सूत्रों से जानकारी यह भी मिल रही है कि बीजेपी दिल्ली में महिला मुख्यमंत्री दे सकती है.

महाराष्ट्र में गुइलेन-बैरे सिंड्रोम का कहर: पुणे के बाद अब मुंबई में भी मौत, अब तक 8 की गई जान, पुणे में ही 197 मामले, 20 मरीज वेंटिलेटर पर

इनमें ग्रेटर कैलाश सीट से सौरभ भारद्वाज को पटखनी देने वाली शिखा राय की दावेदारी मजबूत नजर आती है. वहीं जीरपुर विधायक पूनम शर्मा और नजफगढ़ विधायक नीलम पहलवान का नाम भी शामिल है. हालांकि बाजेपी इस साल होने वाले बिहार चुनाव को देखते हुए दिल्ली में कोई पूर्वांचल बैकग्राउंड वाला सीएम दे भी सकती है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m