अमृतांशी जोशी, भोपाल। गृहमंत्री अमित शाह ने हिंदी में मेडिकल पढ़ाई की शुरुआत (Home Minister Amit Shah started medical studies in Hindi) कर दी है। राजधानी भोपाल के लाल परेड ग्राउंड के में हुए कार्यक्रम में गृहमंत्री अमित शाह और सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने MBBS की हिंदी पुस्तक का विमोचन (MBBS Hindi book released) कर मेडिकल की हिंदी में पढ़ाई की शुरुआत की।
इस अवसर पर गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि आज का दिन भारत का शिक्षा क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण दिन है। आज के दिन स्वर्ण अक्षरों से लिखा जाएगा। पुनर्जागरण और पुनर्निर्माण का क्षण है। गर्व है कि शिवराज सरकार ने देश में सबसे पहले हिंदी में शिक्षा शुरू कर मोदी जी की इच्छा पूरी की है। घोषणा पत्र के अंदर ज़िक्र था हिंदी ले शिक्षा लाने का। सबसे पहले अच्छे ढंग से एमपी ने ज़मीन पर उतारा है।
भारत के छात्र हर देश में डंका बजा सकता है
गृहमंत्री ने कहा कि अगर पढ़ाई मातृभाषा में हो तो भारत के छात्र कहीं भी दुनिया में कम नहीं है। हर देश में वो डंका बजा सकते हैं। आपका दिमाग़ पूरे देश के लिए है विश्व के लिए है। मध्यप्रदेश के शिवराज ने तृभाषा के फ़ॉर्म्युला को सच्चे मन से स्वीकारा है। भाषा के लिए कॉम्प्लेक्स पालने की ज़रूरत नहीं है। अब नरेंद्र मोदी की सरकार आ चुकी है। मोदी जी ने सभी जगह अपना भाषण हिंदी में दिया। दुनिया भर के युवाओं का आत्मविश्वास बढ़ा है। मेडिकल कॉलेज और सीट की संख्या हमारी सरकार में बढ़ी है। शिवराज सरकार और विभाग को बधाई।
इससे पहले अमित शाह का एय़रपोर्ट पर स्वागत प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने किया। वहीं कार्यक्रम स्थल पर सीएम शिवराज सिंह चौहान और नरोत्तम मिश्रा समते कई मंत्रियों ने किया। अमित शाहग ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम में राज्य के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, मंत्री मोहन यादव, भूपेन्द्र सिंह, इंदर सिंह परमार, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा समेत अनेक लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मेडिकल, डेंटल, नर्सिंग एवं पैरामेडिकल के करीब 30 हजार से ज्यादा विद्यार्थी भी मौजूद थे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक