अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान (mukhyamantri jan seva abhiyan) में रुचि नहीं लेने पर शहडोल कलेक्टर वंदना वैद्य (Shahdol Collector Vandana Vaidya) ने बुढार तहसीलदार और शहडोल नगर पालिका सीएमओ को नोटिस (Notice to Shahdol Municipality CMO) जारी किया है। कलेक्टर ने दोनों अधिकारियों को फटकार लगाई है। साथ ही दीपावली के पहले बेहतर काम करने की हिदायत दी है।

मैं मंत्री जी का खास हूं, मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकतेः बाइक दिलाने के नाम पर आदिवासी युवकों से की ठगी, FIR दर्ज हुआ तो दिखाया धौंस, वीडियो वायरल

वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान में जन प्रतिनिधियों को नहीं बुलाने पर भड़के बुढार बीजेपी जनपद उपाध्यक्ष ने कलेक्टर वंदना वैद्य और क्षेत्रीय विधायक मनीषा सिंह से नाराजगी जताई है। बीजेपी जनपद उपाध्यक्ष का कलेक्टर और विधायक से सवाल-जवाब करने का वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

छात्र ने खुद के अपहरण की रची साजिशः फोन कर पिता से ऐंठ लिए 50 हजार, फिर कहानी में आया ट्विस्ट और एक गलती ने खोल दी सारी पोल

बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का सबसे सफल ‘मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान’ के तहत शिविर लगाकर जन जन तक योजनाओं का लाभ दिलाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा। शहडोल कलेक्टर स्वयं इस अभियान के तहत लोगों को योजना का लाभ दिलाने के लिए मैदान में उतर कर कार्य करा रही है। वहीं जिले के कुछ अधिकारी इस महा अभियान में रुचि नही ले रहे हैं। ऐसे इस अभियान में रुचि नही लेने वाले बुढार तहसीलदार दीपक पटेल सहित शहड़ोल नगरपालिका अधिकारी अमित तिवारी को नोटिस जारी करते हुए फटकार लगाई है। साथ ही दीपावली के पहले बेहतर कार्य करने की हिदायत दी है।

संजय गांधी हॉस्पिटल में गार्डों की गुंडागर्दी, VIDEO: सीएमओ में सामने तीन लोगों को लात-डंडे से पीटा, डॉक्टर साहब देखते रहे तमाशा

वही मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत दूसरी तस्वीर बुढार जनपद क्षेत्र में देखने को मिली। यहां बुढार जनपद क्षेत्र में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत शिविर के माध्यम से लोगों को लाभ दिलाने का जिला प्रशासन संभव प्रयास कर रहा, लेकिन इस कार्यक्रम में नव निर्वाचित जनपद अध्यक्ष-उपाध्यक्ष को नहीं बुलाया गया। इससे नाराज भाजपा जनपद उपाध्यक्ष हर्ष सिंह ने नारजगी जताते हुए भड़क गए और उपाध्यक्ष ने कलेक्टर व क्षेत्रीय विधायक से नाराजगी जताते हुए सवाल जवाब किया।कलेक्टर और विधायक से सवाल जवाब का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो राह है।

‘बुजुर्ग मां’ को ठेले पर लेटाकर अस्पताल ले गया बेटा, VIDEO: गरीब ब्राह्मण मोबाइल नहीं होने से एम्बुलेंस को नहीं कर पाया कॉल, लोगों ने भी नहीं की मदद

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus