अजयारविंद नामदेव, शहडोल। शहडोल में बाइक दिलाने के नाम पर आदिवासी युवकों से ठगी के मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कर लिया है। वहीं FIR दर्ज होने के बाद आरोपी ने युवकों को गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) के साथ फोटो दिखाते हुए कहा कि मैं मंत्री जी का खास हूं, मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते। इसी बीच आरोपी द्वारा युवकों से रुपए लेने का वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में आरोपी युवकों से पैसे लेते हुए दिख रहा है।

छात्र ने खुद के अपहरण की रची साजिशः फोन कर पिता से ऐंठ लिए 50 हजार, फिर कहानी में आया ट्विस्ट और एक गलती ने खोल दी सारी पोल

उमारिया जिले के बिजौरी ग्राम के दो युवकों से शहडोल के एक रसूखदार युवक ने ठगी कर खुद मंत्री का करीबी बताकर धौंस देता रहा। पीड़ित की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने मंत्री के करीबी रसूखदार युवक सहित एक अन्य के खिलाफ 420 की अन्य धाराओं के तहत मामला कायम कर लिया है।

उज्जैन में हिस्ट्रीशीटर के ठिकानों पर दबिश: 3 पिस्टल के साथ दो बदमाश गिरफ्तार, इंदौर में भूमाफिया का बार लाइसेंस निरस्त

खास बात यह रही की ठग का शिकार हुए ग्रामीणो ने ठगी करने युवक के पैसों के लेनदेन का वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लिया था जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

जानिए क्या है पूरा मामला

उमारिया जिले के ग्राम बिजौरी निवासी सुधीर कुमार चौधरी और बकेली के कोदू लाल चौधरी ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है कि उन्हें पाने खून पसीने की कमाई से दोनो को एक एक बाइक लेना था। इसके लिए उन्होंने अपने पड़ोस के गाँव के रहने वाले मित्र दुर्गेश द्विवेदी से संपर्क किया। उसने शहड़ोल के अपने सहयोगी राज सिह से संपर्क करा कर बाइक दिलाने की बात की। इस पर राज सिह ने दोनों ग्रामीण युवकों से पहले तो बाइक फाइनेंस के नाम पर 17-17 हजार रुपए देकर दो बाइक फाइन्सन करा दिया। इसके कुछ दिन बाद राज सिह ने दोनों युवकों से बकाया रकम लगभग 84 हजार रुपए फाइनेंस कंपनी में जमा कराने के नाम पर ले लिया और जमा नहीं किया। इस दौरान जब कंपनी से बकाया रकम जमा करने के लिए नोटिस आई तो दोनो के होश उड़ गए। ग्रामीण युवकों राज सिह से पैसों की मांग करने पर खुद को मंत्री का करीबी बताकर धमकी देता रहा । इसके बाद दोनों ग्रामीण आदिवासी युवकों ने मामले की शिकायत कोतवाली थाने में की। पीड़ित युवकों की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने दुर्गेश द्विवेदी व राज सिह के खिलाफ धारा 420, 406,34 के तहत मामला दर्ज कर कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है।

संजय गांधी हॉस्पिटल में गार्डों की गुंडागर्दी, VIDEO: सीएमओ में सामने तीन लोगों को लात-डंडे से पीटा, डॉक्टर साहब देखते रहे तमाशा

मामला दर्ज कर मामले की जांच की जा रही

इस पूरे घटना क्रम में खास बात यह रही की खुद को मंत्री का करीबी बताकर मंत्री के साथ कुछ फोटो क्लिक कर मंत्री का धौंस बताने वाले ठग राज सिंह से बाइक के पैसों के लेनदेन का दोनों ग्रमीण युवकों ने वीडियो बना लिया था। अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वही इस मामले में कोतवाली थाना प्रभारी संजय जैसवाल ने कहा कि बाइक दिलाने के नाम पर युवकों से ठगी करने का मामला आया था। दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। आगे की प्रक्रिया जारी है।

‘बुजुर्ग मां’ को ठेले पर लेटाकर अस्पताल ले गया बेटा, VIDEO: गरीब ब्राह्मण मोबाइल नहीं होने से एम्बुलेंस को नहीं कर पाया कॉल, लोगों ने भी नहीं की मदद

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus