सरोज कुमार गुप्ता, सीतामढ़ी। आज का दिन जिले समेत संपूर्ण मिथिलांचल, बिहार और दुनियाभर में बसे करोड़ों सनातनियों के लिए ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण साबित होने जा रहा है. मां जानकी की प्राकट्य-स्थली पुनौरा धाम में भव्य एवं दिव्य मंदिर निर्माण के साथ-साथ संपूर्ण धाम के विश्वस्तरीय समग्र विकास कार्यों का शुभारंभ आज होगा.

भूमि-पूजन और शिलान्यास का कार्य केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पुनौरा धाम मंदिर के महंत कौशल किशोर दास जी महाराज के साथ वेद मंत्रोच्चार के बीच संयुक्त रूप से करेंगे. इस कार्यक्रम के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इस दौरान एनडीए के सांसद भी पुनौरा धाम पहुंचेंगे.

वेद मंत्रोच्चार और साधु-संतों की मौजूदगी

भूमि-पूजन में मिथिला विश्वविद्यालय के तीन और काशी हिंदू विश्वविद्यालय के तीन, कुल छह आचार्य विधि-विधान से मंत्रोच्चार करेंगे. देश के प्रमुख मठ-मंदिरों के प्रसिद्ध साधु-संत भी शिलान्यास स्थल पर उपस्थित रहेंगे और इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बनेंगे.

भूमि-पूजन के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह साधु-संतों से सात-आठ मिनट संवाद करेंगे, उनकी भेंट स्वीकार करेंगे और आशीर्वाद प्राप्त करेंगे. इसके बाद वे और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार श्रद्धालु समागम पंडाल में जाएंगे, जहां हजारों श्रद्धालुओं को संबोधित करेंगे.

श्रद्धालु पंडाल में 50 हजार लोगों की व्यवस्था

श्रद्धालु समागम पंडाल में 40 से 50 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है. भूमि-पूजन और शिलान्यास का शुभ मुहूर्त दोपहर 1:55 बजे से 3:15 बजे के बीच निर्धारित है.

पल-पल पर अधिकारियों की नजर

पिछले एक सप्ताह से जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और मंदिर प्रबंधन लगातार तैयारियों में जुटे हुए हैं. सैकड़ों मजदूर दिन-रात काम कर रहे थे. गुरुवार को भी शिलान्यास स्थल पर पंडाल निर्माण, बैरिकेडिंग, जनरेटर सेटिंग और अन्य व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया गया. प्रशासनिक अधिकारी स्थल पर पल-पल नजर बनाए रहे.

सुरक्षा के सख्त इंतजाम

कार्यक्रम स्थल और आसपास चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गई है. महिला और पुरुष पुलिसकर्मी सतर्कता से निगरानी कर रहे हैं. डॉग स्क्वॉड टीम भी सुरक्षा जांच में लगी हुई है.

एसपी अमित रंजन ने बताया कि ट्रैफिक और पार्किंग की विशेष व्यवस्था की गई है. नगर निगम ने पेयजल और शौचालय की सुविधा उपलब्ध कराई है. दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों को सभी आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें- खुशियों की पटरी पर सीतामढ़ी: मंदिर शिलान्यास के साथ शुरू होगा अमृत भारत का सफर, अमित शाह दिखाएंगे हरी झंडी, जानें रूट और शेड्यूल