रायपुर। गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने विश्व रक्तदान दिवस 14 जून को लोगों से रक्तदान करने की अपील की है। गृह मंत्री ने कहा है रक्त देकर किसी की जान बचाने से बड़ा दूसरा कोई पुण्य नहीं है। उन्होंने कहा कि रक्तदाता समाज के असली नायक हैं।
गृह मंत्री ने इस क्षेत्र में काम करने वाली संस्थाओं को बधाई दी है और आम जनता से रक्तदान जैसे पुनीत कार्य में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने और समाज में इसके प्रति जागरूकता लाने की अपील की है।