बिलासपुर। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू विधायक शैलेश पांडे के थानों में रेट लिस्ट टांगे जाने के आरोप का बचाव किया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के 90 विधायक में से केवल बिलासपुर विधायक ने पुलिस की रेट लिस्ट टांगने की बात कही है, जबकि भाजपा विधायक ने भी कभी इस तरह का सवाल नहीं किया है. विधायक शैलेश पांडे ने पुलिस को लेकर मुझसे कोई शिकायत नहीं की. अगर शिकायत करते तो कार्रवाई जरुर होती. गृहमंत्री व प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू शनिवार को कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने बिलासपुर पहुंचे थे. इस दौरान प्रभारी मंत्री ने अपने विधायक के सार्वजनिक बयान पर नाराजगी जताई.

मामले में सीएम भूपेश बघेल ने भी विधायक शैलेष पांडे को सार्वजनिक रूप से बयानबाजी करने से बचने की नसीहत दी है.

इसे भी पढ़े- छत्तीसगढ़ – कांग्रेस विधायक ने पुलिस पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप, कहा- पुलिस में होने लगी है दुकानदारी, अच्छा है रेट लिस्ट ही लगा लें

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के बयान पर विधायक शैलेष पांडे ने भी अपनी बात कही. बोले कि मैंने जनता की पीड़ा बताई थी, इसलिए इसे सार्वजनिक रूप से बताया था और गृहमंत्री ने शिकायत पर कार्रवाई भी की और उस अधिकारी को हटा दिया. उनका आभार है और मुख्यमंत्री ने जो निर्देश दिए है उसका पालन होगा.

बता दें कि पिछले दिनों शैलेश पांडेय ने थाना के उद्घाटन कार्यक्रम में गृहमंत्री से इसकी शिकायत की थी. उसी मामले में फिर आज गृहमंत्री से सवाल किया गया था.