दंतेवाड़ा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा पहुंचे, जहां उन्होंने लोक संस्कृति और परंपराओं के भव्य उत्सव ‘बस्तर पंडुम’ के समापन समारोह में शिरकत की। लेकिन उनका दौरा सिर्फ सांस्कृतिक रंगों तक सीमित नहीं रहा। समारोह के बाद शाह ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में तैनात सुरक्षा बलों के कमांडरों से मुलाकात की और जमीनी स्तर पर चल रहे अभियानों की जानकारी ली।

केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने इस मुलाकात के बाद सोशल मीडिया पर अपने आधिकारिक X अकाउंट से एक दिल छू लेने वाला संदेश भी साझा किया। उन्होंने लिखा, “मोदी जी के नेतृत्व में हमारे सुरक्षा बलों ने नक्सलियों को हाशिए पर ला दिया है। चाहे बीहड़ जंगल हो या उफनती नदी, चाहे कड़ाके की सर्दी हो या भीषण गर्मी, हमारे वीर कमांडरों ने अपने शौर्य और पराक्रम से करोड़ों जीवन को नक्सल प्रभाव से मुक्त किया है। आज दंतेवाड़ा में एंटी-नक्सल अभियान के ऑपरेशनल कमांडरों के साथ संवाद किया।”

गौरतलब है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार की शाम रायपुर पहुंचे थे, जिसके बाद वह आज दोपहर विमान से बस्तर जिले के जगदलपुर पहुंचे, जहां आगमन के दौरान जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने उनका आत्मीय स्वागत किया। दंतेवाड़ा पहुंचकर उन्होंने सबसे पहले मां दंतेश्वरी के दर्शन किए। इस दौरान वह धोती-कुर्ता पहने नजर आए। मां का आशीर्वाद लेने के बाद अमित शाह ‘बस्तर पंडुम’ के समापन कार्यक्रम में शामिल हुए।

अगले चैत्र नवरात्रि तक खत्म हो जाएगा लाल आतंक – शाह

बस्तर पंडुम के समापन कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि अगले चैत्र नवरात्रि तक लाल आतंक खत्म हो जाएगा। बस्तर से नक्सलवाद खत्म होने के कगार पर है। नक्सलियों से अपील है कि वे सरेंडर करें। लोगों से कहा कि नक्सलियों को सरेंडर कराकर गांवों को नक्सल मुक्त बनाइए। हर गांव को एक करोड़ रुपये मिलेगा।

शाह ने यह भी कहा कि ‘बस्तर पंडुम’ को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाई जाएगी। कांग्रेस ने 75 साल तक ‘गरीबी हटाओ’ का नारा लगाया, लेकिन पीएम मोदी ने करोड़ों लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला। आज करोड़ों गरीबों को मुफ्त राशन मिल रहा है। नक्सलियों से फिर अपील करते हुए उन्होंने कहा कि किसी को कोई मारना नहीं चाहता, नक्सली सरेंडर करें। भारत सरकार और छत्तीसगढ़ सरकार उन्हें संरक्षण देगी।

इससे पहले मंच पर पहुंचने पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने उन्हें गौर मुकुट पहनाकर स्वागत किया। साथ ही उन्हें कोंडागांव की प्रसिद्ध ढोकरा आर्ट की भेंट भी दी गई।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H