भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ अपने लोकायुक्त को लेकर दिए गए बयान पर घिरते हुए नजर आ रहे हैं. गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने लोकायुक्त के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि लोकायुक्त ने जो रिपोर्ट राज्यपाल को सौंपी है वह उससे बैचेन क्यों हैं.
नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट के माध्यम से कहा कि संवैधानिक संस्थाओं पर टिप्पणी करना कांग्रेस का पुराना शगल है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की लोकायुक्त पर टिप्पणी से इसे आसानी से समझा जा सकता है. उन्होंने कहा कि 15 महीने की कांग्रेस सरकार को लेकर लोकायुक्त ने जो रिपोर्ट राज्यपाल को सौंपी है उसे देख समझ आता है कि कमलनाथ जी बैचेन क्यों हैं.
नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि गांधी परिवार राजनीति के लिए राजनीति करता है, सेवा के लिए नहीं. उन्होंने कहा कि लखीमपुर_खीरी और कश्मीर पर भाई-बहन का दोहरा चरित्र पूरा देश देख रहा है. मिश्रा ने कहा कि देश की जनता से नकारे जा चुके राहुल बाबा कोई चुनाव जीते या ना जीते कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव जरूर जीत जाएंगे. उन्होंने लिखा है कि परिवारवाद के कारण ही आज कांग्रेस का यह हश्र है और वह विलुप्त होने की कगार पर पहुंच चुकी है.