अमृतांशी जोशी,भोपाल। कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव अभी काफी चर्चा में है. देश के राजनीतिक गलियारों में सबसे अहम मुद्दा कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव है. इस पद के लिए एक बाद एक कई नाम निकलकर सामने आ रहे हैं, लेकिन अब तक एक भी नेता का अध्यक्ष पद के लिए चयन नहीं हो सका है. इस गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस के जितने भावी अध्यक्ष हैं, वो बाग़ी अध्यक्ष हो जाते हैं. कांग्रेस का जहाज़ बहुत जल्द ही डूबने वाला है. नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी को हमारे पार्टी में दख़लअंदाजी करने की कोई ज़रूरत नहीं है.  

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस के जितने भावी अध्यक्ष हैं, वो बाग़ी अध्यक्ष हो जाते हैं. सब बग़ावत करने लगे हैं. कोई भी अध्यक्ष बनने को राज़ी नहीं है. कांग्रेस का जहाज़ बहुत जल्द ही डूबने वाला है. मुश्किल से कुछ प्रदेशों में सरकार बची थी, अब आधा रह जाएगा. गहलोत जी के तो क्या ही कहने. पहले वो सोनिया गांधी की आंख के तारे थे. अब सोनिया गांधी के आंख की किरकिरी हो गए हैं.

MP में PFI के गिरफ्तार 21 सदस्य को जेल: गृहमंत्री नरोत्तम ने कहा- मप्र नहीं बना पाएगा देश विरोधी गतिविधियों का गढ़, पीसी शर्मा बोले- बीजेपी को चुनाव से पहले ही याद आती है सर्जिकल स्ट्राइक

बीजेपी और गृहमंत्री के तंज पर नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी को हमारी पार्टी में दख़लअंदाजी करने की कोई ज़रूरत नहीं है. बीजेपी को कांग्रेस के बारे में राय देने की ज़रूरत नहीं है. कांग्रेस पार्टी पूरी तरह सक्षम है. BJP ने अगर राय दी है, तो मैं उनकी राय अस्वीकार करता हूं. हमारे अध्यक्ष और दल के बारे में चर्चा करने का उनका कोई अधिकार नहीं है. किसी और के घर में दखलंदाजी करना हमारी संस्कृति में नहीं है. बीजेपी भी इस चीज़ का सही से ध्यान रखे.

Bye Bye PFI: PFI पर 5 साल का बैन, टेरर लिंक के आरोप में केंद्र सरकार ने UAPA के तहत लगाया प्रतिबंध, संबंधित 8 संगठनों पर भी एक्शन, जानिए क्या है पीएफआई का एमपी कनेक्शन

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus