रवि रायकवार, दतिया। मध्य प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह अपने सरस्वती शिशु मंदिर वाले बयान को लेकर एक बार फिर सुर्खियों में हैं. उनके इस बयान पर बीजेपी के तमाम दिग्गज नेताओं ने पलटवार किया है. इसी बीच प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह को जाकिर नाइक देशभक्त लगते हैं.

इसे भी पढ़ेः कल भारत बंदः किसानों के आंदोलन को दिग्विजय सिंह का समर्थन, बोले- देशवासी अन्नदाता के साथ रहिए खड़े

दरअसल, शनिवार को भोपाल के नीलम पार्क में भाजपा सरकार के खिलाफ लामबंद हुए विपक्षी दलों के प्रदर्शन में शामिल होने पहुंचे दिग्विजय सिंह ने भाजपा और संघ पर निशाना साधा. अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि सरस्वती शिशु मंदिर में बचपन से ही बच्चों के मन में अन्य धर्मों के खिलाफ नफरत के बीज बोए जाते हैं, इससे साम्प्रदायिक सौहार्द बिगड़ता है और देश में दंगे-फसाद होते हैं.

इसे भी पढ़ेः शिशु मंदिर पर सियासत: BJP विधायक रामेश्वर शर्मा ने ‘दिग्गी’ को किया चैलेंज, कहा- औकात है तो मदरसों पर बोलो

दिग्विजय सिंह के इस बयान को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि दिग्विजय सिंह को जाकिर नाइक देशभक्त लगते हैं और पाकिस्तान की आईएसआई देशभक्त पैदा करने वाली एजेंसी लगती है. उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह को लगता है कि मदरसों में राष्ट्रवादी बनते हैं.

इसे भी पढ़ेः राष्ट्रवादीता पर बीडी शर्मा-दिग्विजय भिड़े, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने पूछा- क्या मदरसा के अंदर राष्ट्रवादी तैयार होते हैं?