शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्यप्रदेश में ड्रग माफियाओं के खिलाफ बड़ा अभियान चलेगा. इसे लेकर सोमवार को बड़ी बैठक बुलाई गई है. ड्रग माफियाओं के खिलाफ शिवराज सरकार अभियान चलाएगी. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि नशे के कारोबार को पूरी तरह से नष्ट कर देंगे. सोमवार को अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.

दिग्विजय और कमलनाथ को नरोत्तम मिश्रा की सलाह

गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर दिग्विजय सिंह और कमलनाथ को गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सलाह देते हुए कहा कि दोनों नेता गुजरात में पार्टी का प्रचार ना करें. कमलनाथ अपने ऊपर हार का कलंक ना ले. जहां-जहां गए कमलनाथ वहां का इतिहास देख ले. इतिहास को फिर गुजरात चुनाव में दोहराया जाएगा.

मौत के पहले हंसी का लाइव वीडियोः जहर खाने के पहले तीन नाबालिग लड़कियों ने बनाया अंतिम Video

गुड्डा का कोई गैंग नहीं

मुरैना में गुड्डा गैंग के आतंक पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि गुड्डा का कोई गैंग नहीं है. डाकू नहीं गुड्डा एक बदमाश है. डकैती नहीं डाली है, उसने लूट की है. गुड्डा के लिए इतना बड़ा गड्ढा खोद देंगे, उसी में दफन कर देंगे. मध्यप्रदेश में कोई भी गैंग का मूवमेंट नहीं है. कभी बाइक से तो कभी दूसरी चीज से लूट करता है.

MP Morning News: मुख्यमंत्री शिवराज 69 सीएम राइज स्कूल की नींव रखेंगे, सीएम मौनिया नृत्य महोत्सव में शामिल होंगे, कोलारवासियों को आज मिलेगी सड़क की बड़ी सौगात

खंडवा में मदरसे की बच्ची से मौलवी ने की छेड़खानी

खंडवा में मदरसे की बच्ची से छेड़खानी के मामले में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मौलवी ने मासूम बच्ची के साथ गलत कार्य किया है. मौलवी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. खंडवा पुलिस को निर्देश दिए गए. पुलिस जांच करेगी की कहीं मौलवी ने मदरसे के दूसरे बच्चियों के साथ तो गलत काम नहीं किया है. इस एंगल से पुलिस को जांच करने के निर्देश दिए गए है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus