शब्बीर अहमद, भोपाल। कांग्रेस की 7 सितंबर से शुरू होने वाली ‘भारत जोड़ो यात्रा’ (Bharat jodo yatra) पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) ने निशाना साधा है। नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) का उदाहरण देते हुए कहा कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ नहीं ‘कांग्रेस छोड़ो यात्रा’ (Congress chodo yatra) चल रही है। गुलाम नबी आजाद जी ने इस हवा को और तेज कर दिया है। धारा 370 हटते ही जम्मू कश्मीर में आजादी की बयार चल रही है। कांग्रेस ‘भारत जोड़ो यात्रा’ निकाल रही है। वहीं इधर कांग्रेस छोड़ो यात्रा शुरू हो गई है।

राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’: मध्यप्रदेश में 16 दिन रहेगी यात्रा, 7 लोकसभा और 18 विधानसभा से गुजेरगी, 24 नवंबर को महाराष्ट्र से बुरहानपुर के रास्ते एमपी में करेंगे एंट्री

बता दें कि शुक्रवार को कांग्रेस के दिग्गज नेता गुलाम नबी आजाद ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। इसके ठीक पहले कांग्रेस के एक अन्य कांग्रेस नेता आनंद शर्मा (Congress leader Anand Sharma) ने भी सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था। हालांकि आनंद शर्मा अभी भी पार्टी में बने हुए हैं। गुलाम नबी आजाद ने अपनी चिट्ठी में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को लेकर नाराजगी जताई है। उन्होंने लिखा कि राहुल अपने आस-पास अनुभवहीन लोगों को रखते हैं और वरिष्ठ नेताओं को साइडलाइन कर दिया. राहुल गांधी पर पहले भी पार्ट टाइम पॉलिटिशियन होने के आरोप लगते रहे हैं। इससे पहले भी हार्दिक पटेल और हिमंत बिस्वा सरमा ने उन पर समय न देने का आरोप लगाया था।

25 अगस्त को MP कांग्रेस की बैठकः राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को लेकर सौंपी जाएगी जिम्मेदारी, मिशन-2023 पर होगा महामंथन

कांग्रेस की गुलामी से गुलाम नबी आज ‘आजाद’ हुएः वीडी शर्मा

वहीं कांग्रेस से गुलाम नबी आजाद के इस्तीफे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (BJP state president VD Sharma) ने कहा कि कांग्रेस की गुलामी से गुलाम नबी आज ‘आजाद’ हुए हैं। कांग्रेस पार्टी के हालात से वरिष्ठ नेता आजाद हो रहे हैं। गुलाम नबी भी कांग्रेस की गुलामी से आजाद हुए हैं। राहुल गांधी के नेतृत्व में कोई काम नहीं करना चाहता है। मध्यप्रदेश में होने वाले चुनाव में भी इसका असर देखने को मिलेगा।

Google ने Play Store से 2 हजार से ज्यादा लोन एप हटाया

इधर Google द्वारा Play Store से 2 हजार से ज्यादा लोन एप (loan app) हटाने गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने स्वागत किया है। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि गूगल के 2 हजार से ज्यादा लोन एप हटाना स्वागत योग्य। हालांकि इस दौरान उन्होंने गूगल कंपनी को चेतावनी देते हुए कहा कि गूगल कंपनी भविष्य का भी ध्यान रखें। ये पहली बार है, इसलिए सिर्फ कहा दूसरी बबार कार्रवाई करेंगे। अनाधिकृत एप इस तरह के प्रयोग ना हो

शिक्षक ने घर में बनाई पत्नी की कब्र: मौत के बाद भी वाइफ को खुद से नहीं किया दूर, कमरे में दफनाया, विरोध के बाद प्रशासन ने बाहर निकलवाया शव

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus