सदफ हामिद, भोपाल। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में भाजपा नेता के बेटे द्वारा किसानों को कुचलने के मामले के को लेकर कांग्रेस आज देशभर में मौन व्रत रखेगी। मध्यप्रदेश में भी कांग्रेस गांधी प्रतिमा के सामने कांग्रेस मौन व्रत रखेगी। इस दौरान केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा की बर्खास्तगी की मांग करेगी।
वहीं कांग्रेस के मौन व्रत पर ग्रहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने निशाना साधा है। गृहमंत्री ने कहा कि यह कांग्रेस का पॉलिटिकल ड्रामा है। जहां लोगों को आईडी देख कर मारा जा रहा है, कांग्रेस उनके साथ है। मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस का मुंह देखना है तो कश्मीर पर देखो और राजनीति देखना है तो लखीमपुर-खीरी पर देखो। कांग्रेस सिर्फ पॉलिटिकल ड्रामा कर रही है।
कमलनाथ के खंडवा दौरे पर लेकर कसा तंज
वहीं कमलनाथ के खंडवा दौरे को लेकर भी ग्रहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तंज कसा है। मिश्रा ने कहा कि यह उनका ये चुनावी पर्यटन है। जैसे 15 महीने में सरकार चली गई। वैसे ही यह चुनाव भी चलो चलो मैं निपट जाएगा।
इसे भी पढ़ेः सावधान : ऑनलाइन गेम बन रहा घातक, चैलेंज पूरा करने बच्चे का अपहरण, खौफ में परिवार, जानिये क्या है मामला