रवि रायकवार, दतिया। मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) दतिया के सपा पहाड़ में पाल समाज की बैठक में शामिल हुए। यहां गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सहृदयता का परिचय देते हुए बीजेपी कार्यकर्ता रंजीत पाल को अपने हाथों से चप्पल पहनाई।

पूर्व RMO पर तीसरी FIR: कर्मचारियों के नाम से फर्जी खाते खुलवाकर 1.21 करोड़ रुपए गबन करने का मामला

दरअसल, सेवढ़ा विधानसभा के रसूलपुर ग्राम के रंजीत पाल ने 2018 के विधानसभा चुनाव में भाजपा की सरकार बनने तक चप्पल नहीं पहनने का संकल्प लिया था। लेकिन उस चुनाव में बीजेपी को हार मिली। हालांकि बाद में 2020 में भाजपा की सरकार बन गई, लेकिन सरकार बनने के बाद गृहमंत्री से मिलने की ख्वाहिश पूरी न होने पर रंजीत पाल ने चप्पल नहीं पहनी।

उत्तराखंड बस हादसा: मरने वालों में छतरपुर की एक महिला भी शामिल, परिजन बोले- लगातार संपर्क हो रहा था, लेकिन अचानक आई मौत की खबर

रविवार को सेवढ़ा के सपा पहाड़ में पाल समाज की बैठक में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को रंजीत पाल के चप्पल छोड़ने का कारण पता चला तो उन्होंने खुद अपने हाथों से उसे चप्पल पहनाई। वहीं गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से मिलकर बीजेपी कार्यकर्ता भी खुश नजर आया। रंजीत पाल ने कहा, आज उसकी ख्वाहिश पूरी हो गई।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus