रणधीर परमार,छतरपुर। उत्तरकाशी में हुए सड़क हादसे में पन्ना जिले से कई यात्री बस खाई में गिरने की वजह से करीब 26 लोगों की मौत हो गई. उसमें छतरपुर जिले के बिजावर की रहने वाली 65 वर्षीय जनक कुमारी सोलंकी भी शामिल है. जिसकी जानकारी मृतिका के परिजनों को लगी, तो बिजावर नगर में शोक की लहर व्याप्त हो गई.

उत्तराखंड में MP के 25 तीर्थयात्रियों समेत 26 की मौत: श्रद्धालुओं का पार्थिव शरीर लेकर खजुराहो एयर पोर्ट पर दोपहर 3.30 बजे उतरेगा एयर फोर्स का प्लेन, घटना की मजिस्ट्रियल जांच कराएगी धामी सरकार, मृतक के परिजनों को मिलेंगे 8 लाख रुपए

इस बात की सूचना लगने के बाद एसडीएम राहुल सिलाडिया सहित प्रशासनिक अमला मृतिका के घर पहुंचा और वहां पर व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए परिजनों को ढांढस बंधाया. मृतिका के भतीजे नीरज सोलंकी ने बताया कि मेरी बड़ी मां मामा और मामी के साथ पन्ना से तीरथ करने के लिए गई हुई थी. उनसे लगातार संपर्क हो रहा था.

उत्तराखंड हादसाः CM शिवराज पहुंचे घटनास्थल, एयरफोर्स MP लेकर आएगी यात्रियों की पार्थिव देह, मृतकों की सूची जारी, कंट्रोल रूम का नंबर 07732250204, 07732252342

मगर कल शाम 7 बजे जब हादसे की जानकारी लगी तो फोन पर संपर्क किया, तो किसी प्रकार का संपर्क नहीं हुआ. उसके कुछ समय बाद पुलिस द्वारा जो लिस्ट जारी की गई उसमें मेरी बड़ी मां का नाम शामिल है. अब हम यही प्रशासन से मांग करते हैं कि मेरी बड़ी मां का पार्थिव शरीर जल्दी से जल्दी घर भेज दिया जाए.

BIG BREAKING: उत्तराखंड में MP के 25 यात्रियों की सड़क हादसे में मौत, 30 यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, मरने वाले सभी पन्ना जिले के, पीएम-सीएम शिवराज ने घटना पर जताया दुख

जानकारी के अनुसार खजुराहो एयरपोर्ट पर मृतकों के शव दोपहर करीब 3 बजे पहुंचेंगे. जिसके बाद सभी मृतकों को उनके घर गांव तक भेजने की व्यवस्था प्रशासन द्वारा की गई है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus