राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। देवभूमि उत्तराखंड में हुए हादसे में एमपी के तीर्थयात्रियों की मौत की खबर लगते ही सीएम शिवराज देर रात देहरादून पहुंचे। उन्होंने देहरादून पुलिस कंट्रोल रूम में उत्तराखंड के अधिकारियों के साथ बैठक की। उत्तरकाशी में चलाए जा रहे रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी ली। सीएम शिवराज रात में ही देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल पहुंचे और घायलों से मुलाकात की।

Read More: BIG BREAKING: उत्तराखंड में MP के 22 यात्रियों की सड़क हादसे में मौत, 28 यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, मरने वाले सभी पन्ना जिले के, पीएम-सीएम शिवराज ने घटना पर जताया दुख

जानकारी के अनुसार सुबह 10 बजे देहरादून पहुंचेगी यात्रियों की पार्थिव देह। एयरफोर्स से मध्यप्रदेश लेकर आएगी यात्रियों की पार्थिव देह। खजुराहो तक एयरफोर्स के विमान लेकर आएगे, जहां पीएम किया जाएगा। (उत्तराखंड)

बता दें कि मध्यप्रदेश के पन्ना जिले से 28 तीर्थयात्रियों को लेकर जा रही एक बस उत्तरकाशी जिले के दमटा के पास खाई में गिर गई। हादसे में 25 लोगों की मौत हो गई है। 22 लोगों की मौत घटनास्थल और तीन की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई। तीन गंभीर रूप से घायल लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। सभी यात्री मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के बताए गए हैं। डीजीपी अशोक कुमार ने इसकी पुष्टि की है।

12 लाख की डकैतीः सर्राफा व्यापारी और प्रॉपर्टी डीलर के घर डकैती, तीन बदमाशों ने दिनदहाड़े घटना को दिया अंजाम, प्लॉट खरीदने के बहाने घर में घुसे थे बदमाश

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus