अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने बॉलीवुड फिल्मों के बायकॉट को लेकर दिए बयान पर एक्टर अर्जुन कपूर (actor Arjun Kapoor) को नसीहत दी है। नरोत्तम मिश्रा ने अर्जुन कपूर को फ्लॉप एक्टर बताते हुए कहा कि वो जनता को धमकाने की जगह अपनी एक्टिंग पर ध्यान दे तो ही ज्यादा अच्छा होगा।
दरअसल, अर्जुन कपूर ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में सोशल मीडिया पर चल रहे ‘बॉलीवुड बायकॉट’ की चर्चाओं पर कड़ा रिएक्शन दिया है। उन्होंने कहा कि हमने इसके बारे में चुप रहकर बहुत बड़ी गलती की है और यह हमारी शालीनता थी। लेकिन लोगों ने इसका फायदा उठा रहे हैं। इस बयान के बाद अर्जुन कपूर भी लोगों के निशाने पर आ गए हैं।
‘इंतजार करो आप भी अर्जुन’
मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अर्जुन कपूर को नसीहत देते हुए कहा कि फ्लॉप और फ्रस्ट्रेट एक्टर जनता को धमकाए, उसको मैं अच्छा नहीं मानता हूं। जनता को धमकाने की जगह वो अपनी एक्टिंग पर ध्यान दें तो ज्यादा अच्छा है। उनमें अगर हिम्मत है तो दूसरे धर्मों के खिलाफ फिल्म बनाकर दिखाएं। सिर्फ सनातनी लोगों के साथ ऐसा करके जनता को धमकी देते हैं बायकॉट को लेकर… इंतजार करो आप भी अर्जुन… अब जनता जागरूक हो गई है।
जानिए क्या कहा था अर्जुन कपूर ने?
एक इंटरव्यू के दौरान जब अर्जुन से ‘बॉलीवुड बायकॉट’ ट्रेंड को लेकर सवाल पूछा गया तो इस पर अर्जुन ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी। अर्जुन कपूर ने कहा था कि मुझे लगता है कि हमने इसके बारे में चुप रहकर बहुत बड़ी गलती की है लोगों ने इसका फायदा उठाना शुरू कर दिया है। मुझे लगता है कि हमने इसे बहुत बर्दाश्त कर लिया और अब लोगों ने इसे एक आदत बना ली है। इंडस्ट्री के लोगों को एक साथ आने और इसके बारे में खुलकर बात करने की जरूरत है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक