कुमार इंदर,जबलपुर। हाल ही में छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले 10 जवान शहीद हो गए. जबलपुर पहुंचे गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि हादसा कोई भी हो वह दुखद है. जवानों की जान गई ये भी दुखद है. गृहमंत्री ने कहा कि एक सरकार मध्यप्रदेश की है और दूसरी सरकार छत्तीसगढ़ की है. गृहमंत्री ने भूपेश सरकार पर फिर हमला बोलते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में पुलिस नक्सली को मारते हैं और छत्तीसगढ़ में नक्सली पुलिस को मारते हैं.

रसातल में पहुंची कांग्रेस

मदरसों के साथ बीजेपी के कार्यालय पर नजर रखने वाले केके मिश्रा के बयान पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि ये बयानबाजी का नतीजा ही है कि कांग्रेस लगातार रसातल पर जा रही है. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जहां-जहां वैकल्पिक पार्टी वहां वहां कांग्रेस का सफाया हो गया. गृहमंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र में कांग्रेस चौथे नंबर की पार्टी बन कर रह गई है. केवल छत्तीसगढ़ और राजस्थान में ही कांग्रेस बची है, वो भी चुनाव के बाद खत्म हो जाएगी.

कांग्रेस नेता समेत 6 लोगों को उम्रकैद: बहुचर्चित हम्माल मनोहर वर्मा हत्याकांड मामले में 11 साल बाद आया फैसला

मलिकार्जुन खड़गे पर हमला

पीएम मोदी पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे द्वारा दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि न जाने खड़गे इतना जहर कहां से लाते हैं. नरोत्तम मिश्रा ने खड़गे पर कटाक्ष करते हुए कहा कि लगता है कि मलिकार्जुन खड़गे दस जनपथ पर जाकर रिचार्ज करवाते हैं.

राहुल सोनिया को बयानबाजी का अंजाम भुगतना पड़ा

इसी बहाने राहुल गांधी पर भी हमला करते हुए कहा कि इसी बयानबाजी के चक्कर में राहुल गांधी को आज कोर्ट के चक्कर लगाने पड़ रहे है. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि इसी जहर भरी बातों के कारण दिग्विजय सिंह पर आरोप तय हुए है. गुजरात में मोदी को मौत का सौदागर बताने का अंजाम भी सोनिया गांधी को भुगतना पड़ा और अब खड़गे को भी बयान का खमियाजा कर्नाटक के चुनाव परिणाम से भुगतना पड़ेगा.

CM शिवराज ने किसानों के खाते में ट्रांसफर किए 160 करोड़: बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से खराब हुई थी फसल, मुआवजा राशि पाकर किसानों के खिल उठे चेहरे

दिग्विजय सिंह को कोई नहीं सुनता

नरोत्तम मिश्रा ने दिग्विजय सिंह पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि दिग्विजय सिंह मध्य प्रदेश का एकमात्र ऐसा चेहरा है, जिसे कोई भी सुनने के लिए नहीं आता. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि दिग्विजय सिंह की कभी किसी ने आज तक सभा नहीं देखी होगी. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि दिग्विजय सिंह चर्चा में बने रहने के लिए आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति करते हैं.

मप्र में ‘भारत जोड़ो’ के बाद ‘कांग्रेस जोड़ो यात्रा’: दिग्विजय के बयान पर नरोत्तम मिश्रा, वीडी शर्मा और नरेंद्र सलूजा ने कसा तंज, जानिए क्या बोले ?

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus