अमृतांशी जोशी,भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) का एक बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वो कह रहे हैं कि मध्य प्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा के बाद कांग्रेस जोड़ो यात्रा (Congress Jodo Yatra) चल रही है. आप सब को हमने जोड़ने का जिम्मा हमने उठाया है. अब उनके बयान पर बीजेपी तंज कस रही है. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और नरेंद्र सलूजा ने तंज कसते हुए हमला बोला है.

कांग्रेस को इकट्ठा करते और जहरीले बोल बोलते- गृहमंत्री

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने तंज कसते हुए कहा कि दिग्विजय सिंह ने कार्यकर्ताओं से कहा था कि वो कांग्रेस जोड़ने निकले हैं. दिग्विजय सिंह जो भी बोल रहे है पहले से बोलते आए हैं, लेकिन कमलनाथ नहीं समझ रहे हैं. मैं जहां जाउंगा वहां कांग्रेस की वोट कटते हैं. उनकी सभा में कोई नहीं आता है. कांग्रेस को इकट्ठा करते है और जहरीले बोल बोलते है.

एमपी बीजेपी में निष्क्रिय पदाधिकारियों की सूची तैयार, गिरेगी गाज: सांसद-विधायकों को सोशल मीडिया पर सक्रियता बढ़ाने के निर्देश, जानिए मीटिंग के निर्णय

यात्रा के बाद कांग्रेस कई गुटों में बिखर जाएगीसलूजा

बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा (Narendra Saluja) ने ट्वीट कर लिखा है कि भाजपा शुरू से ही कह रही थी कि राहुल गांधी की “भारत जोड़ो यात्रा” के बाद मध्यप्रदेश में कांग्रेस को “कांग्रेस जोड़ो यात्रा” निकालना पड़ेगी, क्योंकि इस यात्रा के बाद कांग्रेस कई गुटों में बिखर जाएगी और अब दिग्विजय सिंह जी ने भी स्वीकार लिया कि वो “कांग्रेस जोड़ो यात्रा” कर रहे है.

सीएम शिवराज ने लाडली बहनों से किया संवादः फूलों का तारों का… गीत गाया, बोले- हम भाई-बहन जमाना बदल देंगे, हर वार्ड में बनेगी लाडली बहना सेना, महिला को दासी नहीं रहने दूंगा

कांग्रेस के खून में ही जहर- वीडी शर्मा

दिग्विजय के कांग्रेस जोड़ो यात्रा पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma) ने कहा कि कांग्रेस में इस प्रकार के लोग जिनके खून में जहर वह लोगों को क्या जोड़ेंगे ? फूट डालो राज करो कांग्रेस की नीति, कांग्रेस की लीडरशिप अब अप्रासंगिक, कांग्रेस अपना अस्तित्व खो चुकी है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पीएम मोदी को बारे में जो कहा बताता है कि कांग्रेस के खून में ही जहर है. खड़गे और दिग्विजय समेत कांग्रेस के अन्य नेताओं में भी यही है. कांग्रेस के नेता कभी किसी को जोड़ नहीं सकते.

CM के एक्शन के बाद एक्टिव MP Police: अब मदरसों पर रखेगी कड़ी नजर, PFI जैसे संगठनों पर फोकस, DGP ने पुलिस अधिकारियों को दिए ये निर्देश

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus