अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आज राजधानी भोपाल में अलग अलग स्थानों पर लाडली बहना से संवाद किया। पहला कार्यक्रम पूरा होने के बाद दूसरे पड़ाव में टीला जमालपुरा कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद थी। सीएम ने कार्यक्रम स्थल पर ही लाडली बहना योजना का रजिस्ट्रेशन भी किया। इस अवसर पर बहनों ने सीएम शिवराज और सरकार की बहनों ने तारीफ की।

कोख को कत्लखाना बना दिया था

सीएम शिवराज ने कहा कि ये गरीब कल्याण की योजना है। मेरी बहनें कई परेशानी का सामना करती हैं। भगवान ने स्त्री पुरुष एक समान बनाए पर फिर बेटा ज़्यादा प्यारा हो गया। मैंने अपने घर में भी यही देखा। बेटी के लिए कह सकता हूं उसकी हर सांस अपने माता पिता के लिए चलेगी। बहनों के साथ न्याय नहीं हुआ। बहनों ने बहुत सहन किया। मेरे मन में दर्द पैदा हुआ की बेटियों के लिए कुछ करूँ। लाडली लक्ष्मी योजना को बनाया। पहले पता चलता था की बेटी है तो लोग कोख को कत्ल-ख़ाना बना दिया। मेरी बहनें छोटी छोटी चीज़ों के लिए परेशान होती थी।

ये पैसा बहनों का आत्मविश्वास बढ़ाएगा

मम्मी, मां, अम्मी से बच्चे भी डिमांड करते। ये दर्द मेरे मन में दर्द पैदा करता रहा। मैंने खूब सोचा है। मेरा और आपका भाई बहन का पवित्र रिश्ता है। मेरी आंखों में देखों, बहनों के लिए प्यार है। मैं अगर मुख्यमंत्री बना हूं तो मेरा धर्म है कि मैं बहनों की जिंदगी सँवारने का काम करूं। मैं आपका सगा भाई हूँ, सगा भाई ही तो साल में एक बार पैसे देने से काम नहीं चलेगा, इसलिए मैंने इस योजना के बारे में सोचा। कड़वी सच्चाई बता रहा हूँ पैसा है तो इज्जत है। पैसा नहीं होगा तो कहेंगे की ए लखुआ इधर आ। ये पैसा बहनों का आत्मविश्वास बढ़ाएगा। मुझे मालूम है कि बहने फालतू पैसा खर्च नहीं करेंगे।

हम भाई बहन जमाना बदल देंगे

एक साल में 12 हजार करोड़ रुपए, एक करोड़ बहनों के लिए लगेंगे लेकिन रजिस्ट्रेशन एक करोड़ पार होगा। चाहे कुछ हो पैसा डलेगा मतलब डलेगा। 10 जून ऐतिहासिक दिन होगा। उस दिन गीत गाये, जश्न मनाये। सीएम ने कलेक्टर को निर्देश दिए कि सेल्फ हेल्प ग्रुप बनाकर हर महिला की आमदनी 10 हजार रुपए प्रतिमान की जाए। महिला सेल्फ हेल्प ग्रुप तेजी से यहां बनाए जाये। सीएम शिवराज ने फूलों का तारों का गीत गया। बहनों ने भी सीएम के साथ गाया गीत- एक हजारों में मेरे भैया है। हम भाई बहन जमाना बदल देंगे। हर वार्ड में लाडली बहना सेना बनेगी। महिलाओं को तकलीफें होंगी उन्हें ये सेना खत्म करेंगी। महिला को दासी नहीं रहने दूंगा।

बहनों ने गाया -सजा दो घर को गुलशन सा, मेरे भैया आए हैं

टीला जमालपुरा कार्यक्रम में सीएम शिवराज ने लाडली बहनों से संवाद किया। सभा स्थल पर ही लाडली बहना योजना का रजिस्ट्रेशन भी किया। बहनों ने गाया सीएम शिवराज के लिए गीत गाया-सजा दो घर को गुलशन सा मेरे भैया जी आए हैं। सीएम ने कहा कि बहनों आपने भजन गाकर भाई को आशीर्वाद दिया है। जबतक सांस चलेगी बहनों का भला करता रहूंगा। मेरी आत्मा रोती थी बहनों के साथ अन्याय क्यों, बेटी के बिना दुनिया नहीं चल सकती। मैं विधायक सांसद था तो खुद अपनी निधि से शादी करवाता था। मुख्यमंत्री बनते ही बेटियों के लिए विवाह योजना, लाडली लक्ष्मी बनाई। दो मई को लाडली लक्ष्मी दिवस है। पुरुष वर्ग लोगों को चुनाव नहीं लड़ने देते थे। हमने तय किया कि आधी सीटों पर बहने लड़ेंगे। इसलिए मालती राय महापौर बनी।

बहनें बेरहम नहीं संवेदनशील होती है

हमने कहा बहने सरकार चलाएगी, भर्ती की बात आयी। बेटियां पुलिस में वहां 30 प्रतिशत जरूरी है। पुलिस अफसर बोले कबाड़ा हो जाएगा, लेकिन अब बेटियाँ नंबर वन है। मैंने जमाने को बदलने की कोशिश की है। कहा कि पैसा हाथ में होता है तो इज्जत बढ़ती है। बहनें बेरहम नहीं संवेदनशील होती है। भगवान ने दोबारा सीएम इसलिए बनाया कि मैं आपके लिए ये काम कर सकूँ। मई में आवेदन की जांच होगी। किसी ने आवेदन भरवाने में गड़बड़ी करी तो बता देना नौकरी से उन्हें निकाल दूंगा। आपकी आंखों के आसूं मैं पी जाऊं भगवान, बहनों के सारे दुःख मुझे मिल जाये। पुलिस को मंच से निर्देश दिए कि यहां भी सारे दारू के आहाते बंद हो जाने चाहिए। तुम दुर्गा, लक्ष्मी, सरस्वती हो तुम कर सकती हो।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus